मुम्बई: बाहुबली फिल्म के एक्टर प्रभास ने एक और प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है। वैसे तो प्रभास की कई सारी मूवी अभी पेंडिंग में पड़ी हुई है। लेकिन इसी बीच प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर कर अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी है। उनकी नई फिल्म का नाम है आदि पुरुष, जिसे ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं। ओम राउत इससे पहले अजय देवगन की फिल्म तानाजी को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। प्रभास ने इंस्टा पर इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है। इस फ़िल्म को पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। मूवी के 2022 में रिलीज होने की चर्चा है।
बाहुबली एक्टर प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आदिपुरुष का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा “बुराई के ऊपर अच्छाई को सेलिब्रेट करते हुए” पोस्टर को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रभास इस फिल्म में आदिपुरुष का रोल निभाएंगे। प्रभास ने पोस्टर शेयर करने से पहले एक वीडियो शेयर कर अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में संकेत दिया था। प्रभास की इस फिल्म की अनाउसमेंट मंगलवार सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर हुई है। प्रभास इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड दिख रहे थे।
यह भी देखें…फिल्ममेकर निशीकांत कामत का निधन, एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट कर दी जानकारी
यह भी देखें…लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट किए गए संजय दत्त, इलाज के लिए जल्द रवाना हो सकते हैं विदेश
वैसे तो प्रभात की कई सारी फिल्में अभी पेंडिंग में पड़ी हुई है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी कि वह दीपिका पादुकोण के साथ एक नई फिल्म में नजर आने वाले हैं जिसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। इस फिल्म को नाग अश्विनी डायरेक्ट कर रहे हैं। हालांकि अभी इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। इस फिल्म के टाइटल के बारे में भी कोई जिक्र नहीं किया गया है।
यह भी देखें…50 साल के हुए अभिनेता सैफ अली खान, संजना सांघी ने अलग अंदाज में विश किया बर्थडे…
वहीं दूसरी तरफ प्रभास की एक और फिल्म राधेश्याम भी पाइपलाइन में पड़ी हुई है। इस फिल्म में प्रभास पूजा हेगडे संग नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को कृष्ण कुमार ने डायरेक्ट किया है। बाहुबली फ़िल्म के अपार सफलता के बाद हर डायरेक्टर की पहली पसंद प्रभास बन गए हैं।