लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बढ़ते कोरोना मामले के रोकथाम के लेकर सुझाव दिया है। प्रियंका गांधी ने कहा यूपी में कल कोरोना के 2500 केस सामने आए है और लगभग सभी महानगरों में करुणामई ओं की बाढ़ सी आई है अब तो गांव देहात भी इससे अछूते नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि आप की सरकार ने “नो टेस्ट” “नो कोरोना” को मंत्र मानकर लो टेस्टिंग की पॉलिसी अपना रखी है। अब एकदम से कोरोना मामलों के विस्फोट की स्थिति है जब तक पारदर्शी तरीके से पेश नहीं बढ़ाए जाएंगे तब तक लड़ाई अधूरी रहेगी वह स्थिति और भी भयावह हो सकती है।
प्रियंका ने चिट्ठी में आगे लिखा यूपी में क्वॉरेंटाइन सेंटर और अस्पतालों की स्थिति बड़ी दयनीय है कई जगह की स्थिति इतनी खराब है कि लोग कोरोना से नहीं अपितु सरकार की व्यवस्था से डर रहे हैं इसी कारण लोग टेस्ट के लिए सामने नहीं आ रहे हैं यह सरकार की बड़ी विफलता है। कोरोना का डर दिखाकर पूरे तंत्र में भ्रष्टाचार भी पनप रहा है जिस पर अगर समय रहते लगाम न कसी गई तो कोरोना की लड़ाई विपदा में बदल जाएगी। आपकी सरकार ने दावा किया था कि डेढ़ लाख बेड की व्यवस्था है लेकिन लगभग 20,000 सक्रिय संक्रमित केस आने पर ही बेडों को लेकर मारामारी मच गई है।
यह भी देखें…बीते 48 घंटे में भारत में तक़रीबन एक लाख कोरोना मरीज बढ़े
अगर अस्पतालों के सामने भयंकर भीड़ है तो मैं यह नहीं समझ पा रही हूं कि यूपी सरकार मुंबई और दिल्ली की तर्ज पर अस्थाई अस्पताल क्यों नहीं बनवा रही है चिकित्सा सुविधा पाना हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। प्रधानमंत्री बनारस के सांसद हैं और रक्षा मंत्री लखनऊ की अन्य भी कई केंद्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश से हैं आखिर बनारस लखनऊ आगरा आदि में अस्थाई अस्पताल क्यों नहीं खोले जा सकते?
यह भी देखें…श्रीनगर में सेना की आतंकियों की मुठभेड़ ,दो आतंकी ढेर
प्रियंका ने लिखा मुझे आशा है कि आप जल्द बड़े और प्रभावी कदम उठाएंगे जिससे उत्तर प्रदेश की जनता को यह भरोसा हो सके कि सरकार उनके जीवन की रक्षा के लिए तत्पर है और इन्हें भगवान भरोसे नहीं छोड़ दिया जाएगा। मुझे इस बात का एहसास है कि अक्सर आपकी सरकार को लगता है कि हमारे सुझाव सिर्फ राजनीतिक दृष्टिकोण से ही दिए जाते हैं पैदल चल रहे यूपी के मजदूरों के लिए हमारी तरफ से बसें चलाने के प्रयास के दौरान आपकी सरकार की प्रक्रिया से यह स्पष्ट प्रतीत हुआ था।
यह भी देखें…जनमेजय नगरी में किया था पिता का बदला लेने के लिये परीक्षित के बेटे ने सर्प मेधयज्ञ
मगर मैं एक बार फिर से आपको विश्वास दिलाना चाहती हूं कि उत्तर प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य और जीवन की रक्षा इस समय हमारी सबसे बड़ी भावना है हम सकारात्मक सहयोग और सेवा भावना से ओतप्रोत होकर लगातार प्रयास कर रहे हैं खास तौर से इस समय जबकि महामारी तेजी से बढ़ रही है इस युद्ध में कांग्रेस पार्टी यूपी की जनता के साथ खड़ी है और आपकी सरकार को पूरी सहायता देने के लिए तैयार है।