फाइलेरिया अभियान को लेकर हुआ प्रशिक्षण
फफूंद। आगामी 21 दिसम्बर से 8 जनबरी तक चलने वाले फाइलेरिया अभियान को लेकर फफूंद पीएचसी पर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देते हुये डिप्टी सीएमओ ने कहा कि घर घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलानी है जिससे फाइलेरिया का समूल नाश हो सके। गुरुवार को नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र / महिला अस्पताल में फाइलेरिया अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को अभियान की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएमओ डॉ शिशिरपुरी ने कहा कि अभियान के तहत क्षेत्र की सभी स्वास्थ्य टीमें 21 दिसम्बर से 8 जनवरी तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक घर घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाएंगे । इस बात का ध्यान रखना है कि दवा खाना खाने के बाद ही खिलाई जाएगी ।
उन्होंने बताया कि फाइलेरिया की दवा पांच वर्ष से ऊपर के बच्चों और बड़ो को ही दी जाना है गर्भवती महिलाओं और बीमारों को दवा नहीं दी जाएगी।फाइलेरिया के समूल नाश के लिए चलाए जा रहे अभियान में स्वास्थ्य कर्मी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि 8 जनबरी तक चलने वाले इस अभियान में दवा खिलाने में कोई भी घर नहीं छूटे। इस मौके पर डॉ सुधांशु दीक्षित, जमीर अहमद,रामपाल सिंह, शिवेंद्र चौहान, दीपक कुमार,अवनीश और आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।