- इटावा में एयर शूटिंग प्रतिस्पर्धा का आयोजन
- लक्ष्य निर्धारित कर एकाग्र चित्त होकर प्रयास करने से निश्चित मिलती सफलता: डॉ कैलाश यादव
इटावा। एकलव्य स्पोर्ट्स अकैडमी फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा द्वारा आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में आलोक गुप्त, हिमांशु सैनी ,रवि रतन ,सौरभ शाक्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पीप साइट में औरैया के दीपेंद्र ओपन साइट में फर्रुखाबाद की गौरी चतुर्वेदी एयर पिस्टल में इटावा के सचिन आगे रहे। स्पर्धा के दूसरे दिन कैलाश चंद्र यादव प्रबंधक पान कुंअर इंटरनेशनल स्कूल ने पहुंचकर सभी आयोजकों एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया l इससे पूर्व एकलव्य शूटर्स अकैडमी के संस्थापक राहुल तोमर ,जो कि स्वयं में एक नेशनल शूटर हैं एवं अनिल कुमार पाल जो अंतरराष्ट्रीय शूटर हैं, तथा सुधीर कुमार यादव उपाध्यक्ष कोचिंग एसोसिएशन इटावा ने कैलाश चंद्र यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया । उसके उपरांत कैलाश चन्द्र यादव ने स्वयं शूटिंग उपकरणों का निरीक्षण कर निशाना साधा तथा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।
यह भी देखें….स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को बनाया जाये विधान परिषद में मनोनीत सदस्य: आकाशदीप
इस अवसर पर बोलते हुए कैलाश चंद्र यादव ने कहा इस एकेडमी की उपलब्धि है कि इसने 17 शूटर नेशनल लेवल पर भेजे हैं । यदि कोविड-19 के कारण स्थिति असामान्य ना होती तो यहां से जीतकर इटावा का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या बहुत अधिक होती । उन्होंने एकलव्य एकेडमी की व्यवस्थाओं को कहा कि वे उत्तम कोटि की है तथा यहां पर जो उपकरण है वे अत्यंत आधुनिक है । सीखने वाले छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी । अंत में राहुल तोमर ने प्रतीक चिन्ह देकर कैलाश चंद्र यादव को सम्मान किया । इस अवसर पर आलोक गुप्ता, हिमांशु सैनी ,रवि रतन ,सौरव शाक्य एवं अखिलेश भदोरिया उपस्थित रहे।