Home » बाबूराम मोहनलाल महाविद्यालय में 202 पीजी विद्यार्थियों को बांटे गए टेबलेट

बाबूराम मोहनलाल महाविद्यालय में 202 पीजी विद्यार्थियों को बांटे गए टेबलेट

by
बाबूराम मोहनलाल महाविद्यालय में 202 पीजी विद्यार्थियों को बांटे गए टेबलेट

विद्यार्थी पढ़ाई के लिए टेबलेट का सकारात्मक उपयोग करें-आदर्श ठाकुर

औरैया। बिधूना कस्बे के बाबूराम मोहनलाल महाविद्यालय में शुक्रवार को टेबलेट वितरण समारोह आयोजित हुआ जिसमें 202 पीजी छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किए गए। कार्यक्रम के शुभारंभ पर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के बाद राष्ट्रगान से हुआ। टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए। विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों को फूल मालाएं पहनाकर एवं वैज अलंकरण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने टैबलेट का पढ़ाई के लिए सकारात्मक उपयोग करने का छात्र-छात्राओं का आवाहन किया। इस टेबलेट वितरण समारोह के मौके पर संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर ने कहा कि सरकार शिक्षा के उन्नयन और बेरोजगारी दूर करने को लेकर छात्र-छात्राओं को तकनीकी ज्ञान के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास में है और इसी के चलते सरकार द्वारा आज के तकनीकी कंप्यूटर युग में छात्र-छात्राओं के हित में उन्हें टेबलेट मोबाइल वितरित किए जा रहे है।

यह भी देखें : सरल ऐप के माध्यम से होगा छात्र छात्राओं का निपुण एसेसमेंट टेस्ट

उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की जिम्मेदारी है कि वह सरकार से मिले टेबलेट मोबाइल का अपनी पढ़ाई पर सकारात्मक उपयोग करें ताकि उनका भविष्य उज्जवल होने के साथ शासन की मंशा भी पूरी हो सके। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि अनिल गुप्ता ने कहा कि आज के आधुनिक कंप्यूटर युग में कंप्यूटर मोबाइल टैबलेट अहम है और सरकार भी तकनीकी शिक्षा के उन्नयन के लिए प्रयासरत है। युवा ही देश का भावी भविष्य है ऐसे में छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वह किताबी शिक्षा के साथ सरकार से निशुल्क मिले टैबलेट के माध्यम से तकनीकी ज्ञान हासिल कर संकल्प के साथ अपना भविष्य सुधारने का प्रयास करें।

यह भी देखें : घोसी विधानसभा के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के जीतने पर सपाईयो ने मनाया जश्न

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक एवं समाजसेवी उमेश कुमार गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय में उनके द्वारा शैक्षिक माहौल बनाए रखने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है और यही कारण है कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भानू ठाकुर, कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकित गुप्ता, प्राचार्य डॉ सियाराम, शिव प्रसाद मिश्रा, अनूप मिश्रा, लक्ष्मीकांत मिश्रा, श्याम गुप्ता, आशीष कुमार, विकास कुमार, ऋषि गुप्ता, विनीता सिंह, रेखा सिंह, विमल गुप्ता, सत्यम, महावीर सिंह यादव, बालेश्वर, अनिल वर्मा, कोमल, मोहित कुमार, रविंद्र कुमार आदि प्रमुख लोगों के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News