जिलाधिकारी ने महोत्सव के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक
औरैया । जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री स्ट्रीट बेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनीधि) योजना के तहत आगामी 1 जून को जनपद मुख्यालय पर स्वनिधि महोत्सव का आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट बेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना का शुभारम्भ 1 जून 2020 को स्ट्रीट बेण्डर्स एवं छोटे व्यवसायियों को आत्म निर्भर बनाने एवं आजीविका/व्यवसाय को बढाने हेतु भारत सरकार द्वारा किया गया था। जिसके उपलक्ष्य में आगामी 1 जून 2023 को जनपद मुख्यालय स्थित शहीद पार्क में ‘‘स्वनिधि महोत्सव’’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनकल्याणकारी, स्वास्थ्य एवं लाभार्थीपरक योजनाओं से सम्बंधित सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त स्थानीय स्ट्रीट बेण्डर्स, पटरी व्यवसायियों द्वारा एवं स्थानीय स्तर पर प्रचलित उत्पादों का भी स्टॉल एवं दुकान लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वनिधि महोत्सव का आयोजन आम नागरिकों के लिए एक प्रदर्शनी/मेला के रूप में किया जाएगा, जिसका उद्देश्य जनपद के छोटे व्यवसायियों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ आजीविका/व्यवसाय बढाने की दिशा में प्रेरणात्मक संदेश देना है। स्वनिधि महोत्सव के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वनिधि महोत्सव में स्टॉल लगाकर अपने विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें तथा पात्र व्यक्तियों को योजना के लाभ से आच्छादित करना भी सुनिश्चित करेगें। जिलाधिकारी ने स्वनिधि महोत्सव में सरकारी विभागों द्वारा लगाये जाने वाले स्टॉलों से सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आयोजन में उनके द्वारा प्रदर्शित/उपलब्ध करायी जाने वाली सेवाओं को बिन्दुवार बताते हुए व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये है। जैसे मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा स्ट्रीट वेण्डर्स एवं उनके परिवार को कैम्प में फ्री हेल्थ चेकअप की सुविधा मुहैया कराना, पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के परिवार को जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना से लाभान्वित कराना, आयुष्मान कार्ड बनाना। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के परिवार को वन नेशन वन कार्ड से लाभान्वित कराना।
समाज कल्याण अधिकारी द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के परिवार को विभिन्न पेंशन योजना से लाभान्वित कराना। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को एवं उनके परिवार को प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना से लाभान्वित कराना। प्रबन्धक अग्रणी बैंक द्वारा लम्बित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आवेदकों को ऋण वितरित कराना। पीएम जनधन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना से पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत लाभार्थियों एवं उनके परिवार को लाभान्वित कराना। सहायक श्रम आयुक्त द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को एवं उनके परिवार को रजिस्ट्रेशन अण्डर बीओसीडब्ल्यू एवं पीएम श्रम योगी मनधन योजना से लाभान्वित कराना आदि सम्मिलित है। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद को कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, चूना, मोबाइल टायलेट, पानी आदि की व्यवस्था कराना एवं रेहड़ी पथ विक्रेताओं, ट्रैम्पोलिंग आदि को कार्यक्रम स्थल पर पहुचाने के संबंध में निर्देशित किया है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए हरेंद्र सिंह, ई0ओ0 नगर पालिका राम कमल आसरे सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।