Tejas khabar

अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा ने किया पालिकाध्यक्ष का स्वागत

अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा ने किया पालिकाध्यक्ष का स्वागत

स्थानीय नगर पालिका इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

औरैया। अखिल भारतीय शर्मा विश्वकर्मा महासभा के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय नगर पालिका इंटर कॉलेज में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता का समाज के लोगों ने फूलमालाओं से लादकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर भव्य स्वागत किया। स्वागत करने पर नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है। अखिल भारतीय शर्मा विश्वकर्मा समाज महासभा की ओर से नवनिर्वाचित औरैया नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता का माल्यार्पण कर एवं विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा देकर समाज के लोगों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

यह भी देखें : माता जी की पुण्य तिथि पर राहगीरों को शरबत का वितरण किया

जिसमें शर्मा विश्वकर्मा समाज के लोग भारी संख्या में शामिल हुए। रविवार के स्वागत समारोह में समाज के रमेश चंद शर्मा प्रदेश सचिव, राम आसरे शर्मा जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय शर्मा विश्वकर्मा महासभा औरैया, ओम प्रकाश ओझा जिला महासचिव सपा, मुकेश शर्मा जिला महासचिव शर्मा विश्वकर्मा महासभा, शैलेंद्र शर्मा जिला उपाध्यक्ष विश्वकर्मा शर्मा महासभा, भानु विश्वकर्मा प्रदेश सचिव विश्वकर्मा ब्रिगेड उत्तर प्रदेश, नाथूराम शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी, सुबोध ओझा जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा ब्रिगेड औरैया,

रानी शर्मा जिलाध्यक्ष महिलासभा, सुषमा शर्मा, रामजी शर्मा जिला उपाध्यक्ष विश्वकर्मा महासभा, केके ओझा प्रदेश सचिव अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा, राजू शर्मा एलआईसी, रमेश शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी, रविंद्र शर्मा एडवोकेट, सुरेंद्र शर्मा, हाकिम सिंह, राजेश शर्मा, छोटे लाल शर्मा, राजेश शर्मा ब्रह्मनगर, सुरेश शर्मा, गायत्री देवी, सचिन शर्मा, विशेष शर्मा, कीर्ति शर्मा, महादेवी शर्मा, मोहन शर्मा टेलर व अशोक शर्मा, आदि के अलावा अन्य लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। स्वागत समारोह के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री गुप्ता ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है।

Exit mobile version