Tejas khabar

माता जी की पुण्य तिथि पर राहगीरों को शरबत का वितरण किया

माता जी की पुण्य तिथि पर राहगीरों को शरबत का वितरण किया

औरैया। एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया के सक्रिय सदस्य श्री राजीव पोरवाल (रानू) द्वारा गत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी अपनी माताजी स्मृतिशेष प्रभादेवी पोरवाल की मधुर पुण्य स्मृति में रविवार को सुबह 11 बजे अपने प्रतिष्ठान दिबियापुर रोड, औरैया पर शरबत वितरण का भव्य आयोजन किया, चिलचिलाती गर्मी के चलते ऑटो व ई रिक्शा चालकों, आसपास के दुकानदार भाइयों, सब्जी-फल विक्रेताओं, दोपहिया वाहन चालकों, महिलाओं बच्चों व राहगीरों ने शरबत पीकर राहत की सांस ली।

यह भी देखें : झांसी के ऐतिहासिक विकास में नहीं रहने देंगे कोई कसर: बिहारी लाल आर्य

आयोजन के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि हमारे अपने परिवार के स्मृतिशेष बुजुर्ग जो आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनकी प्रेरणा, आशीर्वाद व संस्कारों से हम लोग फल फूल कर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं, उनकी मधुर स्मृतियों को संजोने के लिए संबंधित लोगों को आगे आना चाहिए, ताकि उनका आशीर्वाद सदैव बना रहे, ज्यादा कुछ नहीं अपने बुजुर्गों की स्मृति में एक पौधारोपण करके उसकी देखभाल करते रहें, जोकि सदैव स्मरणीय रहेगा।

यह भी देखें : शिवराज आज जाएंगे दिल्ली दौरे पर, नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री भगवान पोरवाल, रवि पोरवाल, मुकुल पोरवाल, बैंक से सेवानिवृत्त राकेश गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, आनन्द गुप्ता (डाबर), आदित्य पोरवाल, मनीष पुरवार (हीरु), यश गुप्ता, कृष्णा पोरवाल, शुभी पोरवाल, महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” की अध्यक्ष मधु शर्मा, संरक्षक लक्ष्मी विश्नोई, प्रभारी बबिता गुप्ता, एकता गुप्ता, नीलम अग्रवाल, अनीता पोरवाल, गुड्डन गुप्ता, सुनीता चौवे, संगीता भदौरिया, आध्या पोरवाल, अर्श पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version