फफूंद । कस्बे के एक्सिस पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया l विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गुरमीत सिंह सोढी जी ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बताया कि स्वामी विवेकानंद जी का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था उनके बचपन का नाम नरेंद्र नाथ दत्त था स्वामी विवेकानंद नाम उनको उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस ने दिया था |
यह भी देखें : बजरंग क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट में कुठर्रा ने विजेता का खिताब जीता
अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में इन्होंने भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया तथा वेदांत दर्शन का प्रसार पूरे विश्व में किया राष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य विवेकानंद की शिक्षा एवं आदर्शों को भारतीय युवाओं के लिए रोल मॉडल के रूप में पेश किया जाना है । इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि देश के युवा स्वामी विवेकानंद के जीवन कार्य शैली चेतना और आदर्शों से प्रेरणा ले सकें। इस अवसर पर गौरवेंद्र , नीरज , सुभाष , रवि , सत्येंद्र एवं समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।