औरैया। बजरंग क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट जो कि ग्राम कुठर्रा में चल रहा था जिसके फाइनल मुकाबले में दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा पहुंचे और दोनो ही प्रतिद्वंदी टीम दूलाराय का पूर्वा बनाम कुठर्रा के बीच फाइनल मुकाबला में कुठर्रा ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए 88 रन बनाकर बजरंग क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट ने विजेता का खिताब जीता और कुठर्रा टीम के कप्तान वीर ठाकुर विजेता सील्ड प्राप्त नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने दी ।