इटावा: जिले के बढ़पुरा इलाके के अवारी गांव में एक अधेड़ किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किसान ऊंटों के जरिए जंगल से जुटाई गई लकड़ी बाजार में ले जाकर बेचने का काम करता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। प्रत्यक्षदर्शी परिजनों के मुताबिक शरीर पर चोट के कई निशान हैं। मृतक किसान की पहचान कैलाश भदौरिया (52) के रूप में हुई है।घटना की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। डीएसपी जसवंतनगर रमेश चन्द्र का कहना है कि पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है, शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
इटावा में संदिग्धावस्था में अधेड़ किसान की मौत, पुलिस जांच में जुटी
253