- देवकली मंदिर की भी सुरक्षा व्यवस्था का डीएम,एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने लिया जायजा
औरैया। बीती रात्रि पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने थाना सहायल का औचक निरीक्षण किया। एसपी ने थाने की शस्त्रागार, बैरक, भोजनालय, वाहनो का रखरखाव, जनसुनवाई रजिस्टर, नियुक्ति रजिस्टर, अपराध रजिस्टर तथा थानों में विभिन्न अभिलेखों व कम्प्यूटर कार्यालय का निरीक्षण कर संबंधित को निर्देशित करते हुए थाना सहायल में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्य दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायल थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा सहित अन्य उपनिरीक्षक मौजूद रहे । इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक ने जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव के साथ श्रावणमास के तृतीय सोमवार के दृष्टिगत देवकली मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
यह भी देखें : औरैया में उत्कृष्ट कार्यो के लिए जिले के व्यापारियों का हुआ सम्मान
दोनों अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरों व पार्किग व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा श्रावणमास के अवसर पर देवकली मंदिर में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए व श्रद्धालुओं के आने जाने व दर्शन करने में समस्या न हो व यातायात व सुरक्षा व्यवस्था के संबन्ध में निरीक्षण किया। चौकी इन्चार्ज देवकली को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक औरैया , अपर जिलाधिकारी , उप-जिलाधिकारी सदर समेत अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौके पर उपस्थित रहे ।