Site icon Tejas khabar

संजय दत्त के साथ फिल्म जन्मस्थान में काम करेंगे सनी देओल

संजय दत्त के साथ फिल्म जन्मस्थान में काम करेंगे सनी देओल

संजय दत्त के साथ फिल्म जन्मस्थान में काम करेंगे सनी देओल

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल फिल्म जन्मस्थान में संजय दत्त के साथ काम करते नजर आयेंगे। सनी देओल ‘लाहौर 1947’ पर काम शुरू करने से पहले फिल्म ‘जन्मभूमि’ की शूटिंग करेंगे।इस फिल्म में सनी के साथ संजय दत्त भी नजर आएंगे। इस फिल्म में सनी देओल और संजय दत्त 30 साल बाद साथ नजर आएंगे। दोनों इससे पहले क्रोध , योद्धा और क्षत्रिय जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

यह भी देखें : संघर्ष 2 का गाना ‘छुवला से’ रिलीज

दोनों ने साथ में आखिरी बार वर्ष 1993 में प्रदर्शित फिल्म क्षत्रिय में काम किया था। फिल्म ‘जन्मस्थान’ कोर्ट-रूम ड्रामा है। इसका बैकड्राप राम जन्मभूमि मामले से जुड़ा हुआ है। सनी इसमें वकील के रोल में नजर आएंगे। फिल्म ‘जन्मभूमि’ के निर्देशक मनोज नौटियाल ने ‘सनी फिल्म में वकील के रोल में हैं। इसमें उनके अपोजिट संजय दत्त नजर आएंगे। दोनों कोर्ट में एक-दूसरे से भिड़ते दिखेंगे। हमने फिल्म की स्क्रिप्ट पर काफी काम किया

Exit mobile version