मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म संघर्ष 2 का गाना ‘छुवला से’ रिलीज हो गया है। निर्माता रत्नाकर कुमार की फिल्म संघर्ष 2, 20 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के अवसर पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से रोमांटिक गाना ‘छुवला से’ रिलीज हो गया है,जिसमें खेसारी लाल यादव और मेघाश्री रोमांस करते नाजर आ रहे है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख एवं सुना जा सकता है। ‘छुवला से….’ को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है। इस गाने के लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दिया है।
यह भी देखें : फिल्म फुकरे 3 ने पहले सप्ताह में 60 करोड़ से अधिक की कमाई की
वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत संघर्ष 2 की सह निर्माता निवेदिता कुमार एवं कुलदीप श्रीवास्तव है, जबकि फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान ,सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल,अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वर्णय मल्होत्रा, जे नीलम, रोहित सिंह (मटरू), पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओपी कश्यप सहित कई कलाकार है।