औरैया। एससी एसटी एक्ट संशोधन 2018 के बाद इस एक्ट के बढ़ रहे दुरुपयोग को रोकने के लिए एक्ट में संशोधन कराने की मांग को लेकर हर माह दिए जाने वाले ज्ञापन के क्रम में जन जागरण समिति औरैया द्वारा महामहिम राष्ट्रपति भारत को संबोधित 47 वां ज्ञापन मंगलवार को जिला मुख्यालय ककोर में अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान को सौंपा।
यह भी देखें : सहार में एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया बच्ची को जन्म
समिति के संयोजक महेश पांडेय ने बताया की अगला ज्ञापन 19 अगस्त 2022 को सौंपा जाएगा और जब तक इस एक्ट में इसका दुरुपयोग रोकने के लिए संशोधन नहीं होता तब तक लगातार धरना देकर ज्ञापन दिया जाता रहेगा। महेश पांडेय ने यह भी कहा की जनपद में जिनके ऊपर एससी एसटी एक्ट के फर्जी मुकदमे लिखाए गये हैं पीड़ित सभी लोग मुकदमों की निष्पक्ष सीबीसीआईडी से जांच कराने की मांग को लेकर 19 तारीख को दिए जाने वाले ज्ञापन के साथ अपना ज्ञापन देकर न्याय पाने की प्रार्थना कर सकते हैं।
यह भी देखें : ट्रेन में यात्रा के दौरान प्रसूता को प्रसव पीड़ा, रुकवाई गई ट्रेन
ज्ञापन देते समय राम नाथ त्रिपाठी, राम रतन पाल , श्याम बाबू शर्मा, सुरेश सिंह राजावत , ओम जी पाण्डेय, प्रशांत मिश्र ,गिरीश सिकरवार , विकास अवस्थी ,मनु राजपूत ,अवधेश पांडेय, आलोक दुबे, ओम प्रकाश ,सुरेश चंद्र ,कमलेश अवस्थी ,पीएस पांडे, सुरेश सिंह, रमाकांत त्रिपाठी ,रामकृपाल दीक्षित, टीपी सिंह ,सुरेश चंद तिवारी, बलराम सिंह भदोरिया, सुशील दुबे ,कमलेश अवस्थी, राम बहादुर तिवारी, रघु पाल सिंह चौहान, अश्वनी दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।