Tejas khabar

ट्रेन में यात्रा के दौरान प्रसूता को प्रसव पीड़ा, रुकवाई गई ट्रेन

ट्रेन में यात्रा के दौरान प्रसूता को प्रसव पीड़ा, रुकवाई गई ट्रेन

ट्रेन में यात्रा के दौरान प्रसूता को प्रसव पीड़ा, रुकवाई गई ट्रेन

दिबियापुर । खुर्जा से प्रयागराज संगम एक्सप्रेस से जा रही महिला की हालत रविवार की रात प्रसव पीड़ा होने के साथ बिगड़ गई। स्लीपर कोच में उसके साथ सफर कर रहे पति ने आसपास की सीटों पर बैठे यात्रियों की मदद ली। टिकट चेकिंग स्टाफ को जानकारी देते हुए किसी तरह कंट्रोलर को मामले से अवगत कराया गया। इसके बाद फफूंद स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई। जहां पहले से आरपीएफ व जीआरपी मौजूद रही। एंबुलेंस से प्रसूता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर पहुंचाया गया। जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ होने पर सभी ने राहत की सांस ली।

यह भी देखें: बाबा अमरनाथ धाम के लिए औरैया से साइकिल से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना

संगम एक्सप्रेस ट्रेन से प्रयागराज जनपद के मिर्जा खास निवासी विमला देवी अपने पत्नी सुनील के साथ यात्रा कर रही थी। इटावा जंक्शन से ट्रेन निकलने के बाद उन्हें प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद धीरे-धीरे हालत बिगड़ने लगी। पत्नी की हालत को देखते हुए सुनील घबरा गया। दर्द से विमला को कराहता देख वह कोच में शोर मचाने लगा। यात्री मदद को आगे आए। यात्रा टिकट चेकिंग स्टाफ से पूरा मामला बताया गया। इसके बाद परिचालन विभाग के अधिकारियों व कंट्रोलर को जानकारी दी गई। मिले निर्देश पर लोको पायलट ने गार्ड की सूचना पर फफूंद स्टेशन पर ट्रेन रोक दी। तकरीबन 30 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। इसके बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। डा. शिखा ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। स्वास्थ्य कर्मचारियों की ओर से आर्थिक सहायता भी की गई।

यह भी देखें: शिक्षक नेताओं ने बीएसए के समक्ष रखीं समस्याएं,मिला निराकरण का भरोसा

Exit mobile version