Home » ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

by
ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

दिबियापुर। नगर के प्रतिष्ठित स्कूल ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में 12वीं तथा दसवी सी.बी.एस ई द्वारा घोषित नतीजो में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बारहवी के परिणाम में 95.2% लेकर निलाक्षी यादव ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया| जबकि दीक्षा यादव[91.6] देव नारायण [90.8] और आकांक्षा वर्मा [90.8] अपने शानदार प्रदर्शन से शीर्ष पर रहे | विद्यालय के 15 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक अंक लाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है| साथ ही 12वी की इंग्लिश में शत प्रतिशत अंक लाकर निलाक्षी यादव ने और 10 वी के साइंस में 100% अंक पीयूष ने सबके चेहरों पर एक सुनहरी मुस्कुराहट बिखेर दी है।

यह भी देखें : वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

विषयानुसार 90% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या इंग्लिश(14), केमिस्ट्री(9), फिजिकल एजुकेशन (8), इकोनॉमिक्स और फिजिक्स (2), अन्य विषयों में एक-एक विद्यार्थी रहे हैं| 10वी के परिणामों में श्लोक ने 95.8 ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया| 90% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों में रक्षा मिश्रा (94.8), श्रधा दुबे (93.8), पियूष कुमार (93), वैष्णवी (93), मयंक पाल (92.8), अशी गुप्ता (92.4), आर्यन यादव (92.2), आयुष गुप्ता (92.2), सोफी अली (92.2) और शुभ द्विवेदी (91.2) की संख्या 11 है जबकि विद्यालय के 17 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक अंक लाकर विद्यालय को गौरवनित किया है| ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल अपने समस्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है|

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News