Home » सड़क किनारे अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप

सड़क किनारे अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप

by
सड़क किनारे अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप
सड़क किनारे अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप

घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला था अधेड़, रास्ते में मिला मृत

औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र में गुरुवार को कुदरकोट मार्ग के किनारे अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। नगला गुलाल से पहुंचे भाई ने पुलिस बताया कि 45 वर्षीय मृतक घर से बिधूना बाजार जाने की बात कहकर निकला था।

यह भी देखें : बाइक सवार लुटेरों ने करहल जा रहे दंपति को लूटा

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि आज दोपहर बिधूना-कुदरकोट मार्ग पर भैंसलोट गांव के मोड़ पर राहगीरों ने एक शव पड़ा देखा, जिसके मुंह से झाग निकल रहा था, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करायी तो मृतक की पहचान कुदरकोट के पास नगला गुलाल गांव निवासी बृजपाल (45) पुत्र दीनदयाल के रूप में हुई। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे मृतक के भाई राधेश्याम ने बताया कि बृजपाल घर से बिधूना बाजार जाने की बात कह कर आया था और यहां पर वह मृत अवस्था में मिला है। बताया कि भाई की शादी भी नहीं हुई हैं।

यह भी देखें : झारखंड से बरेली ले जाई जाती थी अफीम, एक करोड़ की अफीम के साथ चार गिरफ्तार

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News