Site icon Tejas khabar

सड़क किनारे अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप

सड़क किनारे अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप
सड़क किनारे अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप

घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला था अधेड़, रास्ते में मिला मृत

औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र में गुरुवार को कुदरकोट मार्ग के किनारे अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। नगला गुलाल से पहुंचे भाई ने पुलिस बताया कि 45 वर्षीय मृतक घर से बिधूना बाजार जाने की बात कहकर निकला था।

यह भी देखें : बाइक सवार लुटेरों ने करहल जा रहे दंपति को लूटा

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि आज दोपहर बिधूना-कुदरकोट मार्ग पर भैंसलोट गांव के मोड़ पर राहगीरों ने एक शव पड़ा देखा, जिसके मुंह से झाग निकल रहा था, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करायी तो मृतक की पहचान कुदरकोट के पास नगला गुलाल गांव निवासी बृजपाल (45) पुत्र दीनदयाल के रूप में हुई। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे मृतक के भाई राधेश्याम ने बताया कि बृजपाल घर से बिधूना बाजार जाने की बात कह कर आया था और यहां पर वह मृत अवस्था में मिला है। बताया कि भाई की शादी भी नहीं हुई हैं।

यह भी देखें : झारखंड से बरेली ले जाई जाती थी अफीम, एक करोड़ की अफीम के साथ चार गिरफ्तार

Exit mobile version