Home » सपा की बैठक में चुनाव 2022 के लिए बनाई गई रणनीति

सपा की बैठक में चुनाव 2022 के लिए बनाई गई रणनीति

by

औरैया। आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय ककोर में मासिक बैठक आयोजित की गई , इस बैठक का मुख्य एजेंडा नये वोट बनवाना व आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित करना रहा। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव ने की। उन्होंने कहा कि पार्टी के एक – एक कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर वोट बनवाने पर ध्यान देना चाहिए , ताकि समाजवादी पार्टी को जीत मिल सके। पूर्व विधायक इन्द्रपाल सिंह पाल ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का पाठ पढ़ाया। पूर्व सांसद प्रदीप यादव ने डोर टू डोर सम्पर्क करने के लिए़ नौजवानों को निर्देशित किया , बैठक का संचालन पार्टी महासचिव ओम प्रकाश ओझा ने किया।

इस बैठक में मुख्य रूप से पार्टी उपाध्यक्ष अवधेश भदौरिया , एरवाकटरा ब्लॉक प्रमुख सुमन दिवाकर , सीताराम शाक्य , खुशीराम निषाद , श्याम बाबू यादव , महेश कठेरिया , रामपाल यादव, आछेलाल पाल , गनेश सिंह , राजेंद्र सिंह ,अशोक गुप्ता , प्रमोद यादव ,अजय तिवारी ,रमेश शर्मा , धर्मेंद्र कुशवाहा ,धनदेवी यादव ,रचना सिंह , अंजली अवस्थी , वीना सिद्धार्थ , ललिता राठौर , मालती गौतम , सर्वेश गौतम , भोले गुर्जर , सरताज खां , सुशील वर्मा एडवोकेट , तेहराज सिंह ,धर्मेंद्र यादव , भानु विश्वकर्मा , शीलू यादव ,वीरेंद्र राजपूत , हरीशंकर राजपूत ,बबलू यादव , घनश्याम सिंह ,ऋषभ त्रिपाठी , दाऊद अख्तर , छुन्ना तिवारी , सोनू गौतम , अजय यादव ,पुष्पेंद्र यादव , राहुल यादव , शिवम सक्सेना , प्रतीक अवस्थी , अभिनव अवस्थी , पुलकित दुबे , मुकेश शर्मा , गोविंद सिंह व मीडिया प्रभारी अमित यादव समेत करीब आधा सैकड़ा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News