फर्रुखाबाद शहर का मामला, पुलिस की सक्रियता से मासूम सक्सल बरामद
फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में सनसनी खेज बारदात का पुलिस ने मजह 12 घंटे में खुलासा कर दिया। एसपी समेत पुलिस की कई टीमों ने पूरी घटना पर एड़ी चोटी का जोर देकर घटना से ऐसा पर्दा उठाया कि लोग मासूम से जुड़ी इस कहानी को सुन कर सन्न रह गए। मामला कोतवाली सदर क्षेत्र के तलैया इमाम फजल मोहल्ले का है, जहां 12 घंटे से लापता मासूम को पुलिस ने सूचना मिलने के 7 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आखिर सकुशल बरामद कर लिया। अपने इकलौते कलेजे के टुकड़े को वापस आया देख मां के आसूं निकल पड़े। मां पुलिस को धन्यवाद देती नही थक रही थी।
यह भी देखें : तीन दिन से लापता युवक का शव मिला
शहर कोतवाली के तलैया फजल इमाम निवासी गुलशन पत्नी अर्जुन कश्यप ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें आरोप था कि बुधवार दोपहर 2 बजे गुलशन के घर पर पड़ोस की रहने वाली डोली पुत्री दिनेश मिश्रा आई और उसके 3 वर्षीय बेटे आदित्य को खिलाने के लिए ले गई । जब वह दिनेश के घर बेटे की जानकारी लेने गई तो उसका बेटा आदित्य वहां नहीं मिला। उसी समय लगभग एक घंटा पहले ही डोली की बुआ रीमा देवी दिल्ली के लिए चली गई। शक होनेे पर गुलशन ने रीमा देवी पर ही बेटे को गायब करने का शक जाहिर किया और शाम को लगभग 7 बजे मुकदमा दर्ज कराया था।
यह भी देखें : फर्रुखाबाद में रिश्वत मांगने वाला नायब नाजिर सस्पेंड
घटना को अंजाम देने वाली महिला रीमा देवी विगत 7 दिनों से मोहल्ले में अपने किसी रिस्तेदार के घर पर रह रही थी और बच्चे को लेकर लगातार नजर बनाए हुए थी, लेकिन महिला रीमा ने आज मोहल्ले की नाबालिक बच्ची समेत उसकी मां की मदद से मासूम बच्चे को अपने बताए हुए स्थान थाना कमालगंज के ग्राम चाचूपुर तक पंहुचा कर दिल्ली ले जाने की फिराक में थी। लेकिन सक्रिय पुलिस ने रीमा का जब पूरा रिकार्ड तलाश किया तो पता चला की रीमा बेहद ही शातिर किश्म की महिला है और दिल्ली में बच्चो की खरीद फरोख्त में कई घटनाओ में शामिल रही है। उस पर कई मुकदमे भी दिल्ली में पंजीकृत हैं। पुलिस ने पूरे मामले पर सर्विलेंस की ममद से महिला का पूरा रिकार्ड खंगाला तो पता चला कि मोहल्ले में आई महिला रीमा ने ही घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस की 20 टीमों ने 7 घंटे में बरामद किया मासूम
इस सनसनीखेज घटना पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा तत्काल सक्रिय हो गए। वो भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे और पुलिस की 20 टीमों का गठन कर उन्हें मासूम आदित्य की तलाश में लगा दिया। आरोपी रीमा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। सर्विलांस आदि की मदद से आरोपी रीमा देवी और उसके एक साथी को कमालगंज के ग्राम चाचूपुर से 7 घंटे में दबोचा और उसके पास से आदित्य को भी बरामद किया। एसओजी प्रभारी बलराज भाटी आदित्य को बरामद कर वापस पहुंचे।
यह भी देखें : प्रमाण पत्र निर्गत न होने से दिव्यांगो ने काटा बवाल
7 दिन से मासूम को गायब करने की बना रही थी योजना
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी रीमा बच्चों की बिक्री करने का काम करती है। रीमा एक बड़ा रेकेट चलाती है, जिसका पुलिस जल्द पर्दाफाश करेगी। महिला इस घटना से पहले भी ह्यूमन ट्रैफकिंग की घटनाओ को अंजाम दे चुकी है और दिल्ली उस पर कई मुकदमे भी दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी महिला समेत एक अन्य साथी को भी हिरासत में लिया है। मासूम की बरामदगी तक एसपी मौके पर ही डटे रहे। मोहल्ले के लोगों ने एसपी व उनकी टीम के सराहनीय कार्य पर शुभकामनाएं दी हैं।