- 10 दिनों से चल रहा परिसर के समतलीकरण का कार्य
- राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय का दावा
अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में पिछले 10 दिनों से मलबे को हटाकर समतलीकरण का कार्य चल रहा है। समतलीकरण के दौरान देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों के साथ प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। एक 4 फीट 11 इंच लंबे व 42 इंच परिधि वाले शिवलिंग के मिलने का भी दावा किया गया है। बताया गया है कि 11 मई से समतलीकरण का कार्य चल रहा है। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष व रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने समतलीकरण कार्य की जानकारी देते हुए खुदाई में कुछ देवी देवताओं की मूर्तियां व नक्काशी दार पत्थर के अंग मिलने की जानकारी सार्वजनिक की है।
ये भी देखें…ट्रकों से सफर कर रहे डेढ़ सौ प्रवासी श्रमिक औरैया में उतारे गए
चंपत राय ने बताया कि न्यायालय के आदेश के क्रम में पूर्व में हुई खुदाई से प्राप्त पुरावशेषों के अलावा काफी संख्या में पुरावशेष प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि समतलीकरण के दौरान अब तक मिले पुरावशेषों में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां, पुष्प, कलश आदि कलाकृतियां हैं। इसके अलावा मेहराब के पत्थर, सात काले कसौटी पत्थर के खंभे, बलुआ पत्थर के नक्काशी दार अंग मिले हैं ।और गहराई में लगभग 5 फीट का एक शिवलिंग भी मिला है। ऐसा ही शिवलिंग कुबेर ढीले पर भी लगा मिला है।
महासचिव चंपत राय ने बताया कि जिलाधिकारी की अनुमति से चल रहे समतलीकरण कार्य के दौरान सोशल डिस्टेसिंग के साथ सभी निर्देशों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण मंद गति से काम चल रहा है। इस कार्य के लिए फिलहाल एक दर्जन श्रमिकों को लगाया गया है।