Home » प्रदेश के प्रत्येक जिले में बनेंगे स्टैटिक बूथ, खुद जाकर करा सकते हैं कोरोना की जांच

प्रदेश के प्रत्येक जिले में बनेंगे स्टैटिक बूथ, खुद जाकर करा सकते हैं कोरोना की जांच

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

प्रदेश में 24 घंटे में मिले 2,529 नए मामले
सक्रिय मामलों की कुल संख्या हुई 21,003

लखनऊ: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,529 नए मामले सामने आए हैं। इस समय प्रदेश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,003 है, 35,803 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 1,298 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। कल प्रदेश में 54,897 सैंपल की जांच की गई, अब तक कुल 16,54,651 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

21018 लोगों को रखकर उनका इलाज कराया जा रहा है। 4448 लोगों को फौरन टाइम में लाया गया है जहां पर उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जांच के दौरान संक्रमित पाए गए लोगों को बेहतर हॉस्पिटल सुविधा के साथ इलाज करवाया जा रहा। कहा हमारा प्रयास है कि हम कोरोना के रोकथाम के लिए उचित उपाय करें। और उसी क्रम में जनपदों में यह निर्देश दिए गए हैं कि हर जनपद में स्टैटिक बूथ बनाए जाएं जहां कि लोग जिन्हें भी अपने में कोई लक्षण नजर आए वह अपनी इच्छा अनुसार जाकर भी जांच करवा सकते हैं।

यह भी देखें…राममंदिर के भूमि पूजन के लिये जल और मिट्टी त्रिवेणी से लाया जाएगा

सैंपलिंग को निरंतर तेज करने और उसकी गति को बढ़ाने पर हमारा पूरा ध्यान इस पर लगा हुआ है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को जो संक्रमित हो रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द उनकी पहचान कर ली जाए और उनके इलाज की व्यवस्था अति शीघ्र शुरू कर दी जाए। ताकि वह उपचारित होकर अपने घर जा सके।

यह भी देखें…ऑनलाइन फ्राॅड करने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया की मुख्यमंत्री जी ने 50 हजार टेस्टिंग का लक्ष्य रखा था आज पूरे उत्तर प्रदेश में उससे ज्यादा 54897 टेस्ट हुए हैं। मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का पालन करते हुए इसे हम बढ़ाकर एक लाख तक ले जाएंगे। साथ ही डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है। टेस्टिंग के मामले में उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर आ गया है। कंटेनमेंट जोन में हर हफ्ते टेस्टिंग की प्रक्रिया की जाएगी। कोई भी संक्रमित व्यक्ति अपनी बीमारी को छिपाए ना सामने आकर टेस्ट कराएं खुद भी सुरक्षित रहे दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

यह भी देखें…देश में कोरोना की वृद्धि विस्फोटक हुई

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News