मैनपुरी | अखिलेश यादव ने कहा जो गठबंधन बनेगा वो 2024 चुनाव में भाजपा का सफाया करेगा, इनकी सरकार से जनता दुःखी निराश है, बीजेपी को 17 साल के काम हिसाब देना है, इनकी सरकार बनेगी तो अन्याय की गारंटी है। क्या सपा बीएसपी और कांग्रेस से गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी, पर बोले अखिलेश यादव अखिलेश यादव ने कहा कि आगे आने बाले समय मे क्या होगा, क्या रणनीति बनेगी, लेकिन यदि बहुजन समाज पार्टी ने इस तरह का निर्णय लिया है तो नए नेतृत्व के साथ, हमे उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी से दूरी बनाए रखी जायेगी।
यह भी देखें : देश की आजादी के महान पुरोधा पूर्व विधायक स्व गजेंद्र सिंह को किया गया याद
ओमप्रकाश राजभर के मैनपुरी में दिए बयान की अखिलेश और डिम्पल, योगी मोदी को रात में गुलदस्ता भेंट करने पहुंच जाते है, पर बोले अखिलेश यादव अखिलेश यादव ने कहा कि ये बीजेपी की रणनीति है, खाली रिक्त स्थान भरो ये बीजेपी की रणनीति है, जैसे आपके चैनल में बीच मे एड आता है, बीजेपी के लिये ऐड का काम करते है ये लोग, रिक्त स्थान भरो बाले नेता है ये, कोई मुद्दा उठवाना है या सपा के खिलाफ बुलवाना है तो इनके पास एजेंट है ये। अखिलेश यादव ने कहा कि एटा में जो बिजली प्लांट लगा है उसे मुख्यमंत्री जी इस लिए चालू नही कर रहे है क्योंकि बिजली बनने लगेगी, मुख्यमंत्री जी इस लिए चालू नहीं कर रहे क्योंकि मुख्यमंत्री जी उस कारखाने का नाम नहीं बोल पाते है |
यह भी देखें : वैश्विक मानवाधिकार एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया विश्व मानवाधिकार दिवस
इंडिया गठबंधन को लेकर बोले अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि कौन से लोग है जो इंडिया से नहीं घबरा रहे है, इंडिया से सब घबराएंगे, बीएसपी के गठबंधन में शालिम होने को लेकर अखिलेश ने कहा कि जो हमारे साथ पहले से दल थे उन्हें साथ लेकर चलेंगे। अजय राय के बयान की मैं मैनपुरी और इटावा में प्रत्याशी उतारेंगे के सवाल पर बोले अखिलेश यादव अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी बात इस लिए न करो, किसी के बारे में बात न करो, असली सवाल है जो अपने पूंछा रुपये को लेकर की बीजेपी के लोग ऐसी व्यवस्था करते है कि लोग काला धन कमाएं, उसी का परिणाम है कि काला धन निकल रहा है, बीजेपी को ये बताना चाहिये कि जो रुपया उन्होंने छापा था, और जो रुपया उन्होंने बंद कर दिया 2 हजार का नोट, वो सबसे ज्यादा किन ब्रांचों में जमा हुआ है, किन बैंको में जमा हुआ है, अब तो सब जमा हो गया, आंकड़े भी आ गए, क्या इन आंकड़ों को बताएगी बीजेपी।