मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार में प्रशासन द्वारा धारा 144 बताकर लोगो को रोकने पर बोली डिम्पल यादव-
डिम्पल यादव ने कहा कि ये बहुत ही गलत बात करी गई है, अंतिम दर्शन जिसको भी देने है हमारी संस्कृति और हमारे धर्म में भी ये है, शांतिपूर्ण तरीके से ऐसा होना चाहिए।
आज हो रही गठबंधन की रैली को लेकर सुधांशु त्रिवेदी ने बयान दिया था कि जो लोग रैली में शामिल हो रहे है वो सब पाखंड है पर, बोली डिम्पल यादव-
डिम्पल यादव ने कहा कि मैं समझती हूं कि आप जितने भी नेताओ को देख लें जो भाजपा में गए है, तो भाजपा तो एक वाशिंग मशीन है, जो नेता भाजपा में जाते है उनके जितने भी कर्मकांड होते है सब धुल मिल जाते है वो एक दम स्वच्छ होकर निकलते है।
सवामी प्रसाद मौर्य अलग से चुनाव लड़ने जा रहे है कई सीटों पर उन्होंने अपने प्रत्याशी भी उतार दिए है, पर बोली डिम्पल यादव-
डिम्पल यादव ने कहा कि ये बहुत अच्छी बात है भारत एक लोकतांत्रिक देश है, सभी को चुनाव लड़ने व अपनी पार्टियों को चुनाव लड़ाने का हक है, अधिकार है। उनके द्वारा इंडिया गठबंधन को नुकसान लेकर डिम्पल यादव ने कहा कि मैं नही समझती क्यो कि लोग बहुत सचेत हो गए है, लोग पीडीए के साथ है।
केजरीवाल वाल को लेकर बोली डिम्पल यादव-
कहा कि जब से देश को आज़ादी मिली है तब से ऐसी इस तरह की घटना नही हुई है, इमरजेंसी का माहौल था इमरजेंसी लगी थी, इमरजेंसी ऐसी इमरजेंसी है जो इमरजेंसी की तरह ही आज माहौल है देश में, केजरीवाल जैसे मुख्यमंत्रियों को आज जेल में डाला जा रहा है, जहां एक साथ 140 सांसद सस्पेंड कर देते है, मैं समझती हूं बहुत ही नाजुक हालत है देश के।
मुख्तार अंसारी की संदिग्ध मौत उनके परिजन बता रहे है, पर बोली डिम्पल यादव-
डिम्पल यादव ने कहा कि अगर परिवार बाले आरोप लगा रहे है तो जो भी उनके आरोप है सरकार को ये बात बिल्कुल साफ तरीके से रखनी चाहिए। वो लोग जानते है कि सच्चाई क्या है, और सच्चाई वह लोग जानते है चाहे जितना भी छुपा लें, सच्चाई से वो पूरी तरह वाकिफ है।