Site icon Tejas khabar

सपा नेता पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव का बयान

सपा नेता पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव का बयान

सपा नेता पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव का बयान

मैनपुरी | वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया उन्होंने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है, जबकि उनके पति प्रभाकर सीतारमण वोलते है कि इलेक्टोरल बॉन्ड दुनियां का सबसे बड़ा घोटाला है, के सवाल पर धर्मेन्द्र यादव ने कहा-
धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि कहते है प्रभाकर जी तो पहले अपने परिवार में समझाएं, अगर वित्त मंत्री जी के पास पैसा नहीं है तो भारतीय जनता पार्टी पूरे देश का इलेक्टोरल बॉन्ड का 90 प्रतिशित के आसपास लेने के बाद भी अगर उनके उम्मीदवार के पास पैसा नहीं है, तो इसमें मैं क्या कर सकता हूॅ। विपक्षी लोग क्या कर सकते है, ये उनकी पार्टी की आंतरिक समस्या हो सकती है, इन्ही वित्त मंत्री जी की देखरेख में देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह खोखली हो चुकी है। जो लोग 2014 में भाषण देते थे कि देश की मंहगाई कम करेंगे, आज मंहगाई कहां पर पहुंचायी है। सवाल वित्त मंत्री जी से ये है। सवाल ये नहीं कि वो चुनाव लड़ेंगी तो कहां से पैसा आयेगा। हमारे सवाल ये है कि देश की अर्थव्यवस्था कहां है। देश की बेरोजगारी की दर आज कहां है।

यह भी देखें : फिरोजाबाद में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

भाजपा ने कंगना रनौत को प्रत्याशी बनाया है, उनकी अश्लील तस्वीरें ऐक्टिंग के दौरान की वायरल की जा रहीं है, टिप्पणी की जा रही है, कैसे देखते है, के सवाल पर वाले धर्मेन्द्र यादव-
धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि इस बात को मैं फक्र के साथ कह सकता हूॅ कि समाजवादी लोगों ने महिलाओं की गरिमा के लिए, हमेशा न केवल गरिमा बढ़ाई है वल्कि उनकी गरिमा सम्मान के लिए हमेशा संघर्ष किया है, और हमें फक्र है कि डा0 राममनोहर लोहिया जी ने नर नारी की समानता की बात करी, श्रद्वेय नेता जी से लोहिया जी के सिद्वान्तों को आगे बढ़ाते हुए, आज उ0प्र0 की महिलाओं को जो प्रतिनिधित्व मिला हुआ है पंचायत में, वह श्रद्वेय नेता जी की देन है। हम लोगों ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है, आगे भी करेंगे। समाजवादी लोग इन चीजों से बहुत दूर है।

यह भी देखें : बदायूं में सामूहिक बलात्कार के बाद छत से नीचे फेंका

अरविन्द केजरीवाल को लेकर वोले धर्मेन्द्र यादव-
धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि उनके साथ जो घटनाक्रम हो रहा है, चाहे वो केजरीवाल जी के साथ हो रहा हो, चाहे वो हेमन्त सोरेन के साथ हो रहा हो, चाहे वो लगातार लालू जी परिवार के साथ हो रहा है या और तमाम विपक्षी नेताओं के परिवार के साथ जो हो रहा है, वो निश्चित तौर पर लोकतंत्र के लिए बहुत खतरे की घंटी है, लोकतंत्र का गला घोटने का बीजेपी के लोगों का षड़यन्त्र है।

Exit mobile version