Home » सपा महासचिव शिवपाल यादव का बयान

सपा महासचिव शिवपाल यादव का बयान

by
सपा महासचिव शिवपाल यादव का बयान

इंडिया गठबन्धन को लेकर वोले शिवपाल यादव

मैनपुरी | शिवपाल यादव ने कहा कि इंडिया और भारत ये संविधान में नाम है, और जब संविधान में  नाम है, भारतीय जनता पार्टी इस तरह का मामला हमेशा उठाती रहती है, जहां तक हटाने का मामला है, 2024 के चुनाव में ये भारतीय जनता पार्टी के लोग यहां से हट जायेंगे, लेकिन जब संविधान में है, दोनों नाम संविधान में है, तो इस तरह की बात भाजपा को नहीं करनी चाहिए। वर्ष 2004 में नेता जी मुलायम सिंह यादव ये प्रस्ताव लाये थे कि इंडिया का नाम भारत किया जाये, पर शिवपाल यादव वोले शिवपाल यादव ने कहा कि संविधान में ये दोनों नाम है, जब संविधान में नाम है तो छेड़छाड़ करने की जरूरत क्या है, छेड़छाड़ भाजपा के लोग करते है, 2024 में ये खुद ही हट जायेंगे।

यह भी देखें : करंट की चपेट में आकर अधेड़ की मौत के बाद हुआ हंगामा

ओमप्रकाश राजभर के बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2024 के चुनाव तक शिवपाल यादव एनडीए में शामिल हो जायेंगे, पर शिवपाल यादव वोले
शिवपाल यादव ने कहा कि उनके बारे में सब लोगों को पता है, वो बहुरुपिये है, कब कहां क्या बात करते है, किसके लिए क्या बात करते है, वो अपनी सोचें। राजभर के बयान कि अहीरों को 12 बजे वुद्वि आती है, पर शिवपाल वोले उनको वो बात याद कर लेना चाहिए, उन्होेने एक बार कहा था कि यादव लोग जब पीटते है तो रोने नहीं देते है, बस इतना वह याद रखें। राजभर के बयान कि घोसी विधान का 8 तारीख को रिजल्ट आयेगा तो सपाई यहां से भाग जायेंगे, पर वोले शिवपाल शिवपाल यादव ने कहा कि कल रिजल्ट आयेगा, हम वहां रहेंगे काउंटिंग में, काउंटिंग में आयेंगे तो पता चल जायेगा, समाजवार्दी पार्टी वहां बड़े भारी बहुमत से जीत रही है।

यह भी देखें : हापुड़ में लाठीचार्ज मामले में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों पर मुकदमा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदय स्टालिंग के बयान कि सनातन धर्म एक वीमारी है, इसे खत्म करना चाहिए, पर शिवपाल वोले
कि हम और हमारी समाजवादी पर्टियां सभी धर्मो का सम्मान करती है, वह गठबन्धन में है और गठबन्धन में रहेंगे, ये सवाल उन्ही से करना चाहिए, धर्म निरपेक्ष हम लोग है, किन परिस्थियों में उनका बयान आया ये वही बता सकते है, वह गठबन्धन में है और रहेंगे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News