Tejas khabar

एसपी ने पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस पर फहराया झंडा

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राज्यमंत्री ने सदर ब्लाक में ,डीएम ने जिला मुख्यालय ,एसपी ने पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस पर फहराया झंडा

राज्यमंत्री ने लाभार्थियों को योजनाओं के अंतर्गत आवास कीचाभी,आयुष्मान कार्ड तथा लैपटॉप किए वितरित,डीएम ने स्वतंत्रता सेनानी व सुरक्षा बल के शहीदों के परिजनों को शाल ओढ़ाकर व एसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियो,कर्मचारियों को किया सम्मानित

औरैया । स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जनपद औरैया के सदर ब्लाक परिसर में उप्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने डीएम नेहा प्रकाश श्रीवास्तव,एसपी चारु निगम,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा,सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया,सीडीओ अनिल कुमार सिंह,ब्लाक प्रमुख नरेंद्र बाल्मीकि, भाजयुमो प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा की उपस्थिति में झण्डारोहण कर बच्चो द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया, वही राज्यमंत्री ने लाभार्थियों को योजनाओं के अंतर्गत आवास की चाभी,आयुष्मान कार्ड तथा लैपटॉप वितरित किये।

उधर जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में उप्र के मुख्यमंत्री के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा तथा उद्बोधन भी सुना। उक्त के पश्चात जिलाधिकारी ने झण्डा फहराया और उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा बैण्ड वादन करने पर जिलाधिकारी ने पुरस्कृत किया।

यह भी देखें :  दो पुलिस अधिकारियों समेत पुलिसकर्मी पदको से सम्मानित

तत्पश्चात मानस सभागार में आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताये तथा उनके द्वारा देखे गये सपनों को पूरा करते हुये देश में आदर्श समाज की स्थापना करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि यह जनपद वीरों की भूमि है इसके लिए हम अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं कि शहीदों की इस भूमि पर हमें सेवा देने का अवसर मिला।

उन्होंने कहा कि आज हम सभी को संकल्प लेना होगा कि हम आज जहां जिस पद पर कार्य कर रहे हैं वहां से कोई भी आशान्वित नागरिक निराश होकर न जाये और उसे हम संभव सहयोग करके उसे आगे बढ़ाने में हम आमजन योगदान दें। उन्होंने कहा कि देश ने बहुत विकास किया है परंतु फिर भी आगे बढ़ने के लिए और भी प्रयास करने होंगे। इसलिए हम सभी को लगातार प्रयासरत रहना चाहिए, जिससे प्रदेश/देश के विकास में कहीं न कहीं हम अपनी भूमिका अदा करने में सफल हो सके।

यह भी देखें : आनंदीबेन ने राजभवन में किया ध्वजारोहण

वही जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता सेनानी व सुरक्षा बल के शहीदों के परिजनों को माल्यार्पण व शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी कलेक्टर बुशरा बानो ने किया।

वही 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में समस्त पुलिस कार्यालयों/थानों में ध्वजारोहण किया गया एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक आवास व पुलिस लाइन में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर ध्वजारोहण किया ध्वजारोहण उपरांत शपथ दिलायी ,उपस्थित समस्त पुलिस बल को पूरे मनोयोग व ईमानदारी से कार्य करने हेतु प्रेरित किया तथा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधि0/कर्म0गणों तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।तदोपरांत पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण किया गया । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी यातायात/ पुलिस लाइन प्रदीप कुमार,मुख्य अग्निशमन अधिकारी व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version