Site icon Tejas khabar

दो पुलिस अधिकारियों समेत पुलिसकर्मी पदको से सम्मानित

दो पुलिस अधिकारियों समेत पुलिसकर्मी पदको से सम्मानित

दो पुलिस अधिकारियों समेत पुलिसकर्मी पदको से सम्मानित

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में 77 वे स्वतंत्रता दिवस पर आज फर्रुखाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को(गोल्ड) शौर्य पदक तथा कायमगंज पुलिसउपाधीक्षक सोहराब आलम को सिल्वर चिन्ह से सम्मानित किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के 77 वे स्वतंत्रता दिवस पर फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को प्रशंसा ( गोल्ड) शौर्य पदक आज फतेहगढ़ पुलिस लाइन कार्यालय समक्ष ,अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजयसिंह द्वारा प्रदान किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा सिल्वर चिन्ह से कायमगंज पुलिस उपाधीक्षक सोहरावआलम, वीआईपी सेल निरीक्षक रामकरनसिंह , कायमगंज कोतवाली निरीक्षक जयप्रकाश पाल, सर्विलास उपनिरीक्षक जगदीश कुमार भाटी एवं इसी सेल,के मुख्य आरक्षी संदीप राव को प्रदान किये गये। इसी क्रम में राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक मेरापुर थाने के आरक्षी नवनीत कुमार को प्रदान किया गया।

यह भी देखें : राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की मोदी ने

प्रवक्ता ने आगे बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार से,अति उत्कृष्ट सेवा पदक पाने वालों में कायमगंज कोतवाली के निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी, मुख्य आरक्षी विशंभर दयाल ( सीओ) ऑफिस, फतेहगढ़ पुलिस लाइन के उप निरीक्षक हरिओम शर्मा, मुख्य आरक्षी शाहिद, मुख्य आरक्षी अशोक कुमार सिंह, मोहम्मदाबाद कोतवाली ऑफिस के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, सीओ मोहम्मदाबाद ऑफिस,के मुख्य आरक्षी गंभीर सिंह, यातायात के उपनिरीक्षक सरदार सिंह, प्रधान लिपिक शाखा के मुख्य आरक्षी उमाशंकर चतुर्वेदी, मुख्य आरक्षी बेचेलाल, कार्यालय पुलिस अधीक्षक से मुख्य आरक्षी अनीता कुमार, महिला थाना से मुख्य आरक्षी गीता देवी, फतेहगढ़ कोतवाली से मुख्य आरक्षी नारायणी देवी कश्यप तथा एस ओ जी से पुष्पेंद्र विक्रम सिंह सेगर के नाम शामिल हैं।

यह भी देखें : योगी ने हरिशंकरी का पौधा रोपकर की वृक्षारोपण के दूसरे चरण के अभियान की शुरूआत

प्रवक्ता ने आगे बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार से, उत्कृष्ट सेवा पदक पाने वालों में फतेहगढ़ पुलिस लाइन से प्रतिसारनिरीक्षक अविचल पांडे, यहां पुलिस लाइन में 47वाहिनी पीएसीए टाउप,निरीक्षक भूपेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी तेजपाल, यस, ओ ,जी,के मुख्य आरक्षी ,प्रवीण कुमार, प्रधान लिपिक शाखा के अनिरूद्ध सिंह,महिला थाना से मुख्य आरक्षी कोमल सार्विलास से मुख्य आरक्षी करन यादव तथा यातायात से अजीत कुमार के नाम शामिल हैं।

Exit mobile version