ककोर। ।पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस कार्यालय सभागार ककोर में सैनिक सम्मेलन कर उपस्थित पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सैनिक सम्मेलन के उपरांत एसपी ने जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर अपराध समीक्षा की ।
यह भी देखें : प्रशासनिक विधिक शिविर एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
जिसमें महिला सम्बन्धी अपराध, टॉप-10,लम्बित अभियोग,अपराधियों के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही,वांछित/वारण्टी अभियुक्त, पास्को एक्ट की लम्बित विवेचनाएं, लूट/वाहन चोरी व अन्य चोरी की घटना के विवरण की समीक्षा की तथा जनता से विन्रम व्यवहार,जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण व अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष, समस्त शाखा प्रभारी व प्रतिसार निरीक्षक औरैया मौजूद रहे ।