Home » तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक चालक को रौदा, ठौर मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक चालक को रौदा, ठौर मौत

by
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक चालक को रौदा, ठौर मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक चालक को रौदा, ठौर मौत

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस चिचौली पहुंचाया

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मिहौली में हाईवे पर शनिवार की शाम इटावा की तरफ जा रहे एक बाइक सवार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। बाइक समेत युवक ट्रक के नीचे फस गया। जिससे काफी दूर तक घिसट जाने के कारण युवक के परखच्चे उड़ गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया है। मृतक के पास से मिली आरसी से शव की पहचान की गई है। साथ ही पुलिस मृतक के पास मिले मोबाइल से परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

यह भी देखें : बीमारियों से ही नहीं बल्कि कुपोषण से भी बचाती है हाथ धोने की आदत

मिहौली गांव में शनिवार की शाम लगभग 5:30 बजे मंगला कोल्ड स्टोर के सामने कानपुर से इटावा की तरफ जा रहे एक बाइक सवार को पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। टक्कर के कारण बाइक और युवक दोनों ट्रक के नीचे फस गए। जब तक चालक ट्रक को रोकता, बाइक व युवक काफी दूर तक घिसटते चले गए। जिससे उसके शव के परखच्चे उड़ गये। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि मृतक के पास मिली आरसी के अनुसार युवक का नाम धनंजय शाह 38 वर्ष पुत्र जानकी शाह निवासी मुरलीपुर थाना कुठौंद जिला जालौन है।

यह भी देखें : नगर निकाय चुनाव के संबंध में भाजपा पदाधिकारियों ने की बैठक

बताया कि वह बिहार का रहने वाला है। पिछले लगभग 10 साल से कुठौंद थाना क्षेत्र में रहकर मछली की ठेकेदारी करता था। बताया कि मृतक के पास मिले मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दे दी है। बताया कि घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया है। बाइक समेत युवक के ट्रक के नीचे फसकर काफी दूर तक घिसटने से शव के कई टुकड़े हो गए थे। उसको पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। ट्रक चालक की भी तलाश की जा रही है। वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीछे से आ रहा ट्रक तेज रफ्तार था जिसके कारण दुर्घटना घटित हो गई।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News