Site icon Tejas khabar

ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस के पहिए के शू चिपकने से उठी चिंगारी

ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस के पहिए के शू चिपकने से उठी चिंगारी

ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस के पहिए के शू चिपकने से उठी चिंगारी

अछल्दा में रोकी गई ट्रेन,यात्रियों में मचा रहा हड़कंप

औरैया। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर सुबह ब्रम्हपुत्र मेल ट्रेन के ब्रेक पहिया में चिपक जाने से उसमें से तेज चिंगारी से धुंआ उठने लगा। यात्रियों ने देखा तो हड़कंप मच गया। कोच अटेंडेंट की सूचना पर चालक ने अछल्दा के घसारा में ट्रेन रोक दी। इसके बाद तकनीकी टीम ने ब्रेक शू ठीक किए तब ट्रेन रवाना हुई। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के डाउन लाईन पर दिल्ली से कानपुर की तरफ जा रही 15657 ब्रम्हपुत्र मेल के एसी कोच के पहियों से चिंगारी के साथ तेज धुंआ उठने लगा।

यह भी देखें : व्यापारियों के हित में काम कर रही है योगी सरकार: बंसल

यात्रियों ने देखा तो हड़कम्प मच। कोच अटेंडेंट ने इसकी सूचना चालक को दी। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को को घसारा स्टेशन पर रोक दिया। ट्रेन में मौजूद रेलवे स्टाफ सहित आरपीएफ स्टाफ ने फायर गैस से उठ रहे धुंआ के ऊपर चलाया जिससे चिंगारी धुंआ उठना बन्द हो गया। अछल्दा स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी गई। जिस पर तकनीकी टीम आई और ब्रेक शू को दुरुस्त किया। इसके बाद करीब आधा घण्टा बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका। प्रयागराज डीआरएम के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि पहिये मे ब्रेक चिपकने की वजह से ट्रेन रोकी गई थी जिसे आधे घंटे बाद सही करके भेज दिया गया। रेलवे ट्रैक सुचारू रूप से चालू है।

Exit mobile version