Site icon Tejas khabar

दिबियापुर में सपा का टिकट बदला, भाजपा में इंतजार

दिबियापुर में सपा का टिकट बदला, भाजपा में इंतजार

दिबियापुर में सपा का टिकट बदला, भाजपा में इंतजार

औरैया। जिले की सर्वाधिक महत्वपूर्ण दिबियापुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए टिकट को लेकर रस्साकसी का दौर जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकृत उम्मीदवार व्यापारी नेता विपिन गुप्ता का टिकट काटकर ब्रम्हानंद गुप्ता को अपना सिंबल दे दिया है, जबकि बहुजन समाज पार्टी ने दिग्गज पार्टी नेताओं की दावेदारी दरकिनार कर हाल ही में पार्टी में शामिल हुए निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। उधर भाजपा में अभी टिकट को लेकर इंतजार का दौर है।

यह भी देखें : गुमटी तोड़ता हुआ अनियंत्रित कंटेनर खड्ड में पहुंचा

गौरतलब है कि दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष टिकट को लेकर सर्वाधिक मारामारी सत्ता रूढ़ भारतीय जनता पार्टी में देखी गई। यहां भाजपा से टिकट के लिए 11 दावेदार ने अपने आवेदन पार्टी को दिए थे। कई स्तर पर आवेदनों पर विचार के बाद पैनल क्षेत्र और प्रदेश स्तर पर भेजा गया है। अगले एक दो दिन में भाजपा उम्मीदवार के नाम का एलान होना तय माना जा रहा है। उधर शुक्रवार को महत्वपूर्ण घटना क्रम में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने अपने पूर्व घोषित उम्मीदवार व्यापारी नेता विपिन गुप्ता का टिकट काटकर नगर पंचायत का पिछला चुनाव निर्दलीय लड़ने वाले ब्रम्हानंद गुप्ता को दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष में आधिकारिक सिंबल प्रपत्र ब्रम्हानंद गुप्ता को दिया है |

यह भी देखें : किसी भी कार्य में दक्षता प्राप्त करने के लिए उसकी बारीकियां जानना बहुत आवश्यक__ जिलाधिकारी

इसके बाद जहां विपिन खेमा में मायूसी देखी गई वहीं ब्रम्हानंद के खेमे में समर्थकों ने ढोल बजाकर खुशी का झार पिया। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने आश्चर्यजनक रूप से अपने दिग्गज नेताओं कार्यकर्ताओं की दावेदारी को दरकिनार कर हाल ही में भाजपा छोड़कर पार्टी ही सदस्यता लेने वाले निवर्तमान चेयरमैन अरविंद पोरवाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

Exit mobile version