Tejas khabar

किसी भी कार्य में दक्षता प्राप्त करने के लिए उसकी बारीकियां जानना बहुत आवश्यक__ जिलाधिकारी

किसी भी कार्य में दक्षता प्राप्त करने के लिए उसकी बारीकियां जानना बहुत आवश्यक__ जिलाधिकारी

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्षता के साथ शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

औरैया। किसी भी कार्य में दक्षता प्राप्त करने के लिए उसकी बारीकियां जानना बहुत आवश्यक है। बारीकियों को समझने के उपरांत ही किसी दूसरे को उसके संबंध में सही जानकारी देने में सफल होंगे और कार्य भी सफलतापूर्वक संपन्न हो सकेगा। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने उक्त विचार ककोर स्थित मानस सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्षता के साथ शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देने हेतु मास्टर ट्रेनर को दिए जा रहे प्रशिक्षण के दौरान व्यक्त किए।

यह भी देखें : कानून व्यवस्था और विकास के मुद्दे पर निकाय चुनाव लड़ेगी भाजपा: योगी

उन्होंने कहा कि जब आप स्वयं किसी भी कार्य को करने के लिए पूर्ण रूप से दक्ष होंगे तभी दूसरों को उसकी जानकारी दे सकेंगे इसके लिए आज के प्रशिक्षण को पूरी गहनता और लगन के साथ समझें। प्रशिक्षण में परियोजना निदेशक हरेंद्र कुमार तथा मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान पार्टियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण में मतदान से पूर्व सामग्री प्राप्त करने से लेकर मतदान कराने व मतदान के उपरांत मत पेटिकाएं जमा करने तक के संबंध में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया इस अवसर पर मतदान दल को पोलिंग पार्टी रवाना होने से लेकर बैलेट पेपर मोड़ने, बैलेट बाक्स सील करने और स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित पहुंचाने के बारे में भी बताया गया।

यह भी देखें : गेहूं काटते किसान की बिगड़ी हालत सीएचसी में हुई मौत

इससे पहले पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री भी चेक कर प्रपत्र तैयार करने का भी तरीका बताया गया। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय व चतुर्थ के कर्तव्य एवं दायित्व के विषय में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने बताया कि मतदान से पूर्व सामग्री वितरण केंद्र पर मतदान सामग्री प्राप्त करते समय यह जांच लें कि मतपेटियां ठीक हैं। मतदाता सूची की सभी प्रविष्टियां सही हैं व उसी बूथ की हैं। अमिट स्याही की सीसी को भी जांच लें, उम्मीदवारों की सूची को भी जांच लें तथा सभी लिफाफों एवं प्रारूपों की जांच अवश्य कर लें। प्राप्त मतपत्रों के क्रमांकों की जांच अवश्य कर लें।

यह भी देखें : अग्निशमन सप्ताह के तहत छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण

प्राप्त मतपत्र आपके बूथ के लिए आवंटित क्रमांक संख्या के लिए ही हैं। उन्होने मतदान कर्मियों के कार्य विभाजन के बारे में भी बताया। इसी के साथ ही पीठासीन की डायरी और मतपत्र लेखा के बारे में भी बताया गया। मतदान सामग्री की पैकिंग, सामग्री वितरण, मतदान दलों को मतदान केंद्र में पहुंचाने, अभिकर्ताओं की नियुक्ति, मतगणना तथा मतदान के दौरान आने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं के संबंध में स्पष्ट जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह एवं मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहें।

Exit mobile version