Tejas khabar

एसपी साहब अपने चेहरे की हूबहू पेंटिंग को देख हो गए भौचक्का

एसपी साहब अपने चेहरे की हूबहू पेंटिंग को देख हो गए भौचक्का

एसपी साहब अपने चेहरे की हूबहू पेंटिंग को देख हो गए भौचक्का

दिबियापुर । कहा जाता है प्रतिभा उम्र का मोहताज नही होती है । ईश्वर की कृपा से कुछ लोगों में जन्मजात प्रतिभा उत्पन्न हो जाती है। ऐसे ही एक दसवीं के छात्र दिव्यंक दुबे है।15 साल के दिव्यंक दुबे किसी का भी चेहरा हूबहू अपनी पेंसिल और कलम द्वारा बना देते है। देखने वाला यही कहेगा कि कैमरे से खींचा गया चित्र होगा।जनपद औरैया के जमुहाँ गाँव निवासी दीपू दुबे के पुत्र दिव्यंक दुबे जो सेंट जोसफ स्कूल के दसवीं के छात्र है।

यह भी देखें : जानवरों को चारा खिलाने गये मां बेटा दीवार के मलवे में दबे, मां की अस्पताल ले जाते समय हुई मृत्यु

उन्होंने कलाम, मदर टेरेसा , राष्ट्रपति कोविंद सहित कई बड़ी हस्तियों के चित्र अपनी कलम से बनाये है। हाल ही में उन्होंने औरैया एसपी अभिषेक वर्मा का चित्र बनाया तो एसपी साहब अपना चित्र देखकर भौचक्का रह गए । दिव्यंक द्वारा बनाये गए चित्र की डीएम औरैया पीसी श्रीवास्तव ने भी खूब सराहना कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Exit mobile version