लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी एवं मैनपुरी की सांसद डिपंल यादव के जन्मदिन के मौके पर समाजवादी महिला सभा ने सोमवार को भंडारे का आयोजन किया। इस मौके पर डिपंल स्वयं भी मौजूद रहीं। महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने कहा महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हमारी नेता का जन्मदिन जनसेवा करके मनाया गया हैं। सभी की वह प्रेरणास्रोत हैं। भंडारा का आयोजन महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा यादव ने किया। जिसमें राजेंद्र चौधरी राष्ट्रीय सचिव , नरेश उत्तम पटेल प्रदेश अध्यक्ष समेत सपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुये।
यह भी देखें : पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों का अपर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
इस अवसर पर कानपुर के शांति स्थापना मिशन की ओर से एक हजार कम्बल एवं एक हजार साड़ियों का वितरण भी किया गया जबकि अलीगंज महावीर मंदिर लखनऊ के पास गरीबों को कम्बल तथा खिचड़ी बांटी गई। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप ने गोमतीनगर में गरीब बच्चों को कॉपी-किताबें, रबर, पेंसिल तथा बिस्कुट बांटे। जयसिंह प्रताप यादव ने अमेठी में गरीब बच्चों को मिठाई तथा पुस्तकें बांटी।