Home » कॉन्स्टेबल को छुट्टी ना मिलने पर उसकी सिपाही पत्नी और नवजात की मौत पर एसपी ने दिये जांच के आदेश

कॉन्स्टेबल को छुट्टी ना मिलने पर उसकी सिपाही पत्नी और नवजात की मौत पर एसपी ने दिये जांच के आदेश

by
कॉन्स्टेबल को छुट्टी ना मिलने पर उसकी सिपाही पत्नी और नवजात की मौत पर एसपी ने दिये जांच के आदेश

खबर जालौन से है जहाँ रामपुरा थाने में तैनात एक सिपाही की पत्नी की प्रसव की पीड़ा से उसकी व उसके नवजात शिशु की मौत हो गई शुक्रवार को पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई इसका पता चलते ही कॉन्स्टेबल ने थाना अध्यक्ष को छुट्टी के लिए एप्लिकेशन दी, मगर उन्होंने छुट्टी की सूचना उच्च अधिकारियों को नहीं दी। इस पर सिपाही ने घरवालों को फोन कर पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए कहा। इसके बाद घरवाले महिला को अस्पताल ले गए। वहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। लेकिन जन्म देने के बाद महिला और नवजात बच्चे की हालत खराब हो गई।

यह भी देखें : ट्रेलर और मारूति वैन के टकराने पर नौ लोगों की मौत

डॉक्टरों ने दोनों को आगरा रेफर कर दिया।आगरा ले जाते वक्त मां और नवजात बेटी दोनों की मौत हो गई। पत्नी-बेटी की मौत के बाद शनिवार को कॉन्स्टेबल ने सोशल मीडिया पर लिखा- मुझे माफ कर देना। महिला भी सिपाही थी और फिलहाल वह रेलवे पुलिस में तैनात थी।
घटना के बारे में एसपी को जानकारी होने पर कॉन्स्टेबल को 30 दिन की ईएल दी। वहीं एसपी ने थाना अध्यक्ष रामपुरा को उच्च अधिकारियों को सूचना न देने पर लापरवाही मानते हुए जाँच के आदेश दिये हैं ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News