औरैया। पुलिस अधीक्षक चारु निगम के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 मे अर्धसैनिक बल/पुलिस बल/होमगार्डस के ठहरने की व्यवस्था के संबन्ध में थाना दिबियापुर क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूलों का भौतिक निरीक्षण किया, कमियों को पूर्ण करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक दिबियापुर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व स्कूलो के प्रबन्धक गण/स्टाफ गण उपस्थित रहे है ।
उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा सुरक्षा व्यवस्था का भी एसपी ने किया निरीक्षण-
ओरैया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने आगामी उ0प्र पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना दिबियापुर क्षेत्रांतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे, परीक्षा परीसर व अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गयें। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक दिबियापुर व अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहें।
एसपी ने जनसुनवाई कर फरियादियो की सुनी समस्याएं
औरैया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा पुलिस मुख्यालय ककोर में आये हुए पीडित फरियादियों की समस्याओं को जनसुनवाई के दौरान विस्तारपूर्वक सुना गया तथा पीडितों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से न्यायोचित निस्तारण करने हेतु सर्व-सम्बन्धित अधि0/कर्म0गणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वही पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में जनपद औरैया के थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थानों पर उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा को न्याय का भरोसा दिलाते हुये गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध तरीके से न्यायोचित निस्तारण करने हेतु सर्व-सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।