औरैया। शुक्रवार को उत्तरप्रदेश पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए जनपद में नियुक्त उ0नि0 ग्रीशचन्द्र ,का0 रामानन्द , हे0का0चा0 श्रीविलाश शर्मा के सेवानिवृत्ति होने पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा फूल माला, बैग, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवा निवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ, सुखमय जीवन तथा दीर्घायु होने की कामना की गई।
यह भी देखें : पति की मौत के बाद परिजनों की शह पर देवर ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल , डिप्टी एस0पी0 प्रशिक्षु भरत, प्रतिसार निरीक्षक व सेवा निवृत्त पुलिसकर्मियों के परिजनो सहित पुलिस कार्यालय में तैनात अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। साथ ही एसपी द्वारा पुलिस मुख्यालय ककोर में आये हुए पीडित फरियादियों की समस्याओं को जनसुनवाई के दौरान विस्तारपूर्वक सुना गया तथा पीडितों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से न्यायोचित निस्तारण करने हेतु सर्व-सम्बन्धित अधि0/कर्म0गणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।