बहराइच। उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बहराइच के महिला अस्पताल पहुंचा। अस्पताल पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल में भर्ती दुष्कर्म पीड़िता का हाल जाना। गौरतलब है कि 17 नवंबर को ननिहाल से घर वापस आ रही युवती का ऑटो चालक और उसके साथी ने अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। जिसके बाद युवती को इलाज के लिए बहराइच महिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष कश्यप की अगुवाई में पीड़िता का हाल जानने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल बहराइच भेजा।
यह भी देखें : दिबियापुर, औरैया में धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव
प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल पहुंच कर पीड़िता से हाल जाना और परिजनों से पुलिस की कार्रवाई की जानकारी ली। पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजपाल ने प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि योगी सरकार जो कहती है बेटियां सुरक्षित रहेंगी, कहां बेटियां सुरक्षित हैं? स्कूल जाने में घटनाएं हो रहीं है, घर से निकलना दूभर हो गया है। योगी सरकार केवल नारा दे सकती है, सुरक्षा नहीं दे सकती है। हम सरकार से मांग करते हैं की पीड़िता के परिवार के सदस्यों में से किसी एक को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाए तथा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाए।