औरैया। शनिवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कोतवाली औरैया का आकस्मिक निरीक्षण कर जिसमें सीसीटीवी कैमरे, कार्यालय के अभिलेखों, शस्त्रागार,मेस की साफ सफाई, जनसुनवाई रजिस्टर, नियुक्ति रजिस्टर, अपराध रजिस्टर तथा थानों में विभिन्न अभिलेखो व कम्प्यूटर कार्यालय का निरीक्षण किया, कमी पायें जाने पर पूर्ण करने हेतु व थाने में लावारिस/कण्डम खङे वाहनों को निस्तारण करने हेतु संबन्धित को निर्देशित किया तथा कोतवाली औरैया में उपस्थित अधि0/कर्मगणों को आवश्य दिशा निर्देश दिये गये ।
एसपी ने कोतवाली का किया आकस्मिक निरीक्षण
82
previous post