Tejas khabar

पथवरिया देवी मंदिर में बच्चो के साथ एसपी ने परिवार सहित दीपोत्सव मनाया

अनाथ आश्रम में बच्चो के साथ एसपी ने परिवार सहित दीपोत्सव मनाया

पथवरिया देवी मंदिर  में बच्चो के साथ एसपी ने परिवार सहित दीपोत्सव मनाया

पथवरिया देवी मंदिर में बच्चो के साथ एसपी ने परिवार सहित दीपोत्सव मनाया

दिबियापुर। सोमवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने सपरिवार सहित थाना दिबियापुर क्षेत्र के अन्तर्गत पथवरिया देवी मंदिर में बच्चो को मोमबत्तियाँ, फल, मिठाई, खील, खिलौने आदि वितरित कर आतिश बाजी देकर अनाथ आश्रम में वच्चों के साथ मनाई दीवाली तथा सभी को दीपावली की शुभकामनायें दी पुलिस अधीक्षक द्वारा दीपावली की शुभकामनायें देते हुये, गरीब व असहाय व्यक्तियों/बच्चो को मोमबत्तियाँ, फल, मिठाई, आदि वितरित की गई । इस सहृदयता से सभी काफी प्रसन्न एवं दीपावली के त्यौहार पर उत्साहित दिखे जिसमें अग्निशमन प्रभारी औरैया

यह भी देखें: वृद्धाश्रम के वृद्धजनों व मलिन बस्तियों में जाकर दिवाली पर्व मनाया

क्षेत्राधिकारी प्रतीक श्रीवास्तव, थाना प्रभारी दिबियापुर शशिभूषण मिश्रा मौजूद रहे। वही पूर्व प्रधान दिवाकर पांडेय,विनोद बाजपेई,राघव मिश्रा,आशीष मिश्रा,धीरज शुक्ला,अमित पांडेय,संगम मिश्रा,आशीष बाजपेई,गगन पांडेय,अरुण त्रिवेदी,अरुण त्रिपाठी,ओम पांडेय,शुभम मिश्र,आकाश अवस्थी,हंसराज,हिमांशु आदि ने एसपी चारु निगम व उनके परिवार का शाल पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। वही एसपी ने अपने परिवार सहित मंदिर में पूजन अर्चन किया।

Exit mobile version