Home » सपा ने स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्याशियों की घोषणा की, इन नामों पर लगी मोहर..

सपा ने स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्याशियों की घोषणा की, इन नामों पर लगी मोहर..

by

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। सभी पार्टियां सभी तैयारियों में जुट गई है ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 5 नामों पर मुहर लगाई है। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र आगरा खण्ड से डाॅ0 असीम, मेरठ खण्ड से शमशाद अली, लखनऊ खण्ड से राम सिंह राणा, वाराणसी खण्ड से आशुतोष सिन्हा तथा इलाहाबाद-झांसी खण्ड से डाॅ0 मान सिंह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं।

यह भी देखें…एनटीपीसी में कार्यक्रमों के प्रतिभागी पुरस्कृत

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ खण्ड से श्री उमाशंकर चौधरी पटेल, वाराणसी खण्ड से श्री लाल बिहारी, बरेली-मुरादाबाद खण्ड से श्री संजय कुमार मिश्रा, मेरठ खण्ड से श्री धर्मेन्द्र कुमार, आगरा खण्ड से श्री हेवेन्द्र सिंह चौधरी हऊआ तथा गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड से श्री अवधेश कुमार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं।

यह भी देखें…कुल सचिव को आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले हेल्थ केयर वकर्स तथा हाउस कीपिंग स्टाफ

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है एमएलसी चुनाव के लिए यह सभी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं। हालांकि अभी भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं किया है जल्द ही भाजपा अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकता है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News