Home » प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में जुटे सोनू सूद, क्रिकेटर शिखर धवन ने भी किया सैल्यूट…

प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में जुटे सोनू सूद, क्रिकेटर शिखर धवन ने भी किया सैल्यूट…

by

नई दिल्‍ली: कोरोना महामारी में सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ साथ हर कोई प्रवासी मजदूरों की मदद करने में जुटा हुआ है। ट्रेनें, बसें चलने के बाद भी बहुत सारे ऐसे मजदूर हैं जो पैदल, साइकिल, और ट्राला से सफर कर रहे हैं। जो कि उनके लिए काफी खतरनाक है सफर के दौरान कई सारे हादसे भी हो चुके हैं जिनमें कई प्रवासी मजदूरों ने जान भी गवाँ दी है। लॉकडाउन लगे होने के कारण अभी भी बहुत सारे प्रवासी मजदूर प्रदेशों में फंसे हुए हैं अपने गंतव्य तक पहुंचने के जद्दोजहद में जुटे हुए हैं। हर इंसान बस अपने घर पहुंचना चाहता है चाहे उसके लिए उसे कोई भी कीमत चुकानी पड़े। लॉकडाउन की वजह से सारे काम ठप हो गए है। जिस वजह से काम ना होने से प्रवासी मजदूरों को संघर्ष करना पड़ा काम न होने से मजदूरों पर खाने का भी संकट आ गया और उनके पास इस मुश्किल समय में अपने घर पहुंचने का भी कोई जरिया नहीं था। ऐसे में बॉलीवुड गलियारों का एक नाम चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी देखें…प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बना यह एक्टर, कार्य देख आप भी करेंगे सेल्यूट

जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की। सोनू सूद पिछले कई दिनों से प्रवासी मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था कर उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं अब तक सोनू सूद ने करीब 15 हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचा दिया है। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने सभी प्रवासी मजदूरों का दिल जीत लिया। एक मजदूर घर पहुंचते ही सोनू सूद को ट्वीट कर कहा की सर बिहार में हम आपकी मूर्ति बनाने जा रहे हैं आप हमारे लिए भगवान से कम नहीं है। इसके लिए उन्‍होंने न सिर्फ सैकड़ों बसें चला दी. बल्कि गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाना और राशन का सामान भी बांटा. सोनू सूद की इस कोशिश ने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया. फिल्‍मों में अधिकतर खलनायक की भूमिका निभाने वाले सोनू नायक बन गए और इस नायक के फैंस की सूची में एक नाम भारत के सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन का भी जुड़ गया.

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट करते हुए उन्‍होंने सोनू सूद के काम को सलाम करते हुए कहा कि फंसे हुए मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए आपकी इस कोशिश को वह सलाम करते हैं. आपको बता दें सोनू सूद लगातार प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा सोनू सूद की टीम रोज झुग्‍गी झोपड़ियों में 45 हजार लोगों को खाना और राशन का सामान बांट रही है.

https://twitter.com/SDhawan25/status/1264867402006671365?s=19

सोनू सूद ने शिखर धवन के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कहा आपका बहुत-बहुत धन्यवाद भाई मैं वादा करता हूं कि जब तक हर मजदूर अपने घर पहुंचकर यह नहीं कहता कि हम घर पर हैं तब तक मैं यह कार्य जारी रखूंगा..

https://twitter.com/SonuSood/status/1265143601966641159?s=19

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News