Tejas khabar

सोनिया-राहुल-प्रियंका ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दी देशवासियों को शुभकामनाएं

सोनिया-राहुल-प्रियंका ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दी देशवासियों को शुभकामनाएं

सोनिया-राहुल-प्रियंका ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दी देशवासियों को शुभकामनाएं

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जन्माष्टमी के पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सबको भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा और सदाचार को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। श्रीमती गांधी ने अपने सन्देश में कहा, “जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। आइए, जन्माष्टमी के पावन दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण की उन महान शिक्षाओं को याद करें जो युगों से हमारे लिए सदाचार के मार्ग पर चलने का प्रेरणास्रोत रही हैं।”श्री गांधी ने कहा, “समस्त देशवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं,मेरी कामना है कि भगवान श्रीकृष्ण की कृपा सभी पर बनी रहे।” श्रीमती वाड्रा ने भगवान श्रीकृष्ण के भजन की पंक्तियों के साथ बधाई देते हुए कहा, “श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा।” आप सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। देवकीनंदन भगवान श्रीकृष्ण की कृपा आप सब पर बनी रहे। जय श्री राधे कृष्णा।”

यह भी देखें: रोहिंग्या शरणार्थियों को नए अपार्टमेंट में भेजा जाएगा, आप ने कहा भाजपा रोहिंग्याओं को बसा रही है

Exit mobile version