तेजस ख़बर

रोहिंग्या शरणार्थियों को नए अपार्टमेंट में भेजा जाएगा, आप ने कहा भाजपा रोहिंग्याओं को बसा रही है

रोहिंग्या शरणार्थियों को नए अपार्टमेंट में भेजा जाएगा, आप ने कहा भाजपा रोहिंग्याओं को बसा रही है

रोहिंग्या शरणार्थियों को नए अपार्टमेंट में भेजा जाएगा, आप ने कहा भाजपा रोहिंग्याओं को बसा रही है

नई दिल्ली।रोहिंग्याओं को बसाने के केंद्र सरकार के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। विपक्ष के साथ-साथ पक्ष भी इस केंद्र के इस फैसले पर सवाल खड़े किए है। केंद्र के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी ने ही हज़ारों रोहिंग्याओं को बसाया है। वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी शरणार्थी नहीं घुसपैठिये हैं। इनको डिटेन करना और फिर डिपोर्ट करना, यहीं एकमात्र समाधान हैं। दरअसल, केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि रोहिंग्या शरणार्थियों को बाहरी दिल्ली में स्थित बक्करवाला के अपार्टमेंट में भेजा जाएगा और उन्हें मूलभूत सुविधाएं तथा पुलिस सुरक्षा भी मुहैया की जाएगी।

यह भी देखें: फ्रांस ने भारत से मांगा खाद्य सुरक्षा में सहयोग, मोदी ने मैंक्रों से टेलीफोन पर बातचीत की

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के लिए फ्लैट का निर्माण नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने किया है और ये टिकरी सीमा के पास बक्करवाला इलाके में स्थित हैं  केंद्रीय मंत्री के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, देश में रोहिंग्याओ को लाने वाले और अब बसाने वाली भी भाजपा है। अपनी पीठ ठप थपाने वाले भी भाजपाई। उन्होंने कहा, देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ के भाजपा के एक बहुत बड़े षड्यन्त्र का पर्दाफाश हुआ। भाजपा ने कबूल किया की दिल्ली में हजारों रोहिंग्या को भाजपा ने बसाया। अब उनको पक्के घर और दुकानें देने की तैयारी है। दिल्ली वाले ये कतई नहीं होने देंगे। उधर, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘रोहिंग्या और बांग्लादेशी शरणार्थी नहीं घुसपैठिये हैं। ड्रग, मानव तस्करी, जिहाद जैसे काले धंधे इन्हीं की बस्तियों से चलाए जाते हैं।

यह भी देखें: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने स्वदेशी हथियारों की खेफ सेना को सौंपी

इनको हिरासत में लेना और फिर डिपोर्ट करना, यहीं एकमात्र समाधान हैं। उन्होंने हरदीप पुरी से अपील की कि रोहिंग्या से पहले कश्मीरी पंडितों और अफगानिस्तान से आए हिंदू सिखों को फ्लैट और सुरक्षा दिलवा दीजिए। पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को सालों से बिना बिजली झुग्गियों में रहना पड़ रहा है। इस अद्भुत शरणार्थी नीति का लाभ उन तक नहीं पहुंच पाया है।.केंद्र के इस फैसले पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भी हैरानी जताई है। VHP के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि हरदीप पुरी का रोहिंग्याओं को फ्लैट देने वाला बयान देखकर हैरान हैं। हम हरदीप पुरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 10 दिसंबर 2020 का बयान याद दिलाना चाहते हैं कि भारत में रोहिंग्याओं को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version