मुम्बई: कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है। हालांकि इस बार लॉक डाउन में सरकार ने कुछ रियायतें जरूर बरती है। लॉक डाउन की वजह से आम से लेकर खास तक हर कोई अपने अपने घरों में कैद है। काफी लंबे समय के बाद ऐसा हुआ है कि लोग अपने घरों में अपनों के साथ इतना लंबा समय हो। अगर हम बात करें बॉलीवुड इंडस्ट्री की तो शूटिंग सिनेमाघर बंद होने के कारण सभी फिल्म स्टार अपने अपने घरों में कैद हैं वह अपने प्रशंसकों से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। आए दिन सोशल एकाउंट पर लॉकडाउन के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ की झलक शेयर करते दिख जाते हैं. हाल ही में इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस लॉकडाउन को लेकर एक ट्वीट किया है। इस पोस्ट में उन्होंन बताया है कि लॉकडाउन काल में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है जो 78 सालों में नहीं हुआ।
यहां बात सिर्फ महानायक अमिताभ बच्चन की ही नहीं है और भी बहुत से सेलिब्रिटी और आम लोगों ने भी इस लॉकडाउन में बहुत कुछ सीखा है। लेकिन महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर खुद की एक गंभीर मुद्रा में एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन काल के दौरान क्या सीखा है. उन्होंने लिखा- ‘इस Lockdown के काल में जितना मैंने सीखा, समझा, और जाना, उतना मैं अपने 78 वर्षों के जीवन काल में नहीं सीख सका, न समझ सका और न ही जान सका। इस सच्चाई को व्यक्त करना, इसी सीख, समझ और जानने का परिणाम है’। महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने तरीके से पोस्ट शेयर करके बयान किया है। उन्होंने यह बताने की कोशिश की है कि इस लॉक डाउन में पॉजिटिव साइड क्या है। लॉक उनको लेकर अमिताभ बच्चन का नजरिया उनके फॉलोअर्स को काफी पसंद आ रहा है।
महानायक अमिताभ बच्चन के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी अपने सोशल अकाउंट से तस्वीरें वीडियो शेयर कर, यह बताने की कोशिश की है कि इस लॉक डाउन में उनका क्या फायदा हुआ है। किसी स्टार्स ने खाना बनाना सीख लिया है तो किसी ने घर की बेहतर सफाई करना सीख लिया है। हालांकि अमिताभ बच्चन का यह पॉजिटिव साइड लोगों को बेहद पसंद आ रहा है लोग इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
यह भी देखें…बॉलीवुड में डेब्यू को बेताब ऋतिक रोशन की बहन, किड्स कलाकारों को देंगी टक्कर
महानायक अमिताभ बच्चन यूं तो पोस्ट शेयर कर अपने प्रशंसकों से अपने दिल की बात कहते हैं। लेकिन उनके द्वारा शेयर की गई एक एक पोस्ट में लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। अमिताभ के फैंस उनकी बातों से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने एक और पोस्ट के जरिए खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस पोस्ट में अपनी दो तस्वीरें शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा था- ‘दो दिन का ये मेला है, दो दिन का आना है जाना है, जीवन चलते जाना है’. अमिताभ अपने फॉलोवर्स के साथ ऐसे कई पोस्ट शेयर करते दिख जाते हैं।