Tejas khabar

औरैया में महिला कांस्टेबल से अभद्रता करने का आरोपी सिपाही बर्खास्त

v

औरैया में महिला कांस्टेबल से अभद्रता करने का आरोपी सिपाही बर्खास्त

औरैया। गत 20 जून को भारत बंद के दौरान औरैया जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर के गुंजन चौराहे पर शांति व्यवस्था में तैनात महिला कांस्टेबल से अभद्रता करने के आरोपी झांसी में तैनात सिपाही को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इस प्रकरण में दिबियापुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सिपाही अमित कुमार को दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था।20 जून की इस घटना में दिबियापुर थाने में पदस्थ महिला सिपाही ने तहरीर में बताया था कि वह शांति व्यवस्था के लिए गुंजन चौराहे पर ड्यूटी कर रही थी। इसी दौरान वह दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर जा रही थी फोन चौराहे के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक भद्दे कमेंट करने लगे जब उसने युवकों की फोटो खींचने का प्रयास किया तो आरोपी भाग निकले थे। महिला कांस्टेबल ने फागुन चौराहे पर तैनात फोर्स के साथ घेराबंदी कर पेट्रोल पंप के पास तीनों युवकों को पकड़ लिया था इनमें एक युवक अमित कुमार झांसी पुलिस में कांस्टेबल पद पर 112 में तैनात था।

यह भी देखें: बुनकर चौपाल में कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

यह भी देखें: परवरदिगार को कुर्बानी से बढ़कर कोई नेकी महबूब नहीं : शहर काजी

तत्कालीन एसपी अभिषेक वर्मा ने भी तीनों से पूछताछ की थी, आरोपियों से महिला सिपाही से छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ था। यही नहीं मेडिकल परीक्षण में आरोपियों के द्वारा अल्कोहल लिए जाने की भी पुष्टि हुई थी। इसके बाद आरोपी सिपाही व उसके दोनों साथियों को जेल भेज दिया गया था। इसी प्रकरण में झांसी के एसएसपी शिव हरी मीना ने आरोपी सिपाही अमित कुमार विभागीय जांच कराई थी। अमित कुमार पर अवकाश के दौरान शराब पीकर वर्दीधारी महिला आरक्षी के साथ छेड़खानी अश्लील हरकतें अभद्रता करने व मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिए जाने के आरोप थे।विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर सिपाही अमित को पुलिस सेवा से पदच्युत किया गया है। सिपाही अमित औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के गडरियन पुरवा गांव का रहने वाला है।

यह भी देखें: ऐरवाकटरा पुलिस ने 15 हजार के वांछित इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Exit mobile version