Site icon Tejas khabar

जालौन में एबुंलेंस से मछलियों की तस्करी,जांच

जालौन में एबुंलेंस से मछलियों की तस्करी,जांच

जालौन में एबुंलेंस से मछलियों की तस्करी,जांच

जालौन । उत्तर प्रदेश में जालौन के रामपुरा क्षेत्र में शुक्रवार को एंबुलेंस से मछलियों की तस्करी का कथित वीडियो वायरल होने से पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस को मछलियों सहित जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया। साथ ही इसकी जांच शुरू कर दी। शुक्रवार सुबह के वक्त 102 एंबुलेंस सड़क से बार बार निकल रही थी और इससे मछलियों को गुपचुप तरीके से दूसरे स्थान पर भेजा जा रहा था। जैसे ही इसकी भनक सुबह के वक्त ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को हुई, उन्होंने एंबुलेंस को रोककर जांच की।
जांच के दौरान एंबुलेंस में पीछे मरीज की जगह मछलियों से भरे तीन बोरे दिखाई दिए |

यह भी देखें : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश

जिसे देखकर पुलिसकर्मियों ने जांच करते हुए तत्काल एंबुलेंस को जब्त कर लिया और थाने ले आई। साथ ही ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया।
इस मामले में माधौगढ़ सर्कल के क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र बाजपेई का कहना है कि एंबुलेंस की पीछे वाली सीट पर तीन बोरे में मछलियां बरामद हुईं हैं। इसकी जांच की जा रही है कि मछलियां कहीं से चोरी से तो नहीं लाई गईं थीं। साथ ही ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने कहा कि एंबुलेंस से मछलियां ले जाने का अर्थ यही निकल रहा है कि यह चोरी की है। जांच के बाद इसमें कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि मछलियां चोरी की हुईं तो इसमें मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

Exit mobile version