Tejas khabar

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि संबंधित विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण होने वाली दुर्धटनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ समय-समय पर चेकिंग अभियान भी चलाये ताकि दुर्धटना पर अंकुश लगे और आमजन अपना खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकें।

यह भी देखें : औरैया में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

उन्होंने कहा कि दुर्धटना के समय एम्बुलेंस की संचालन प्रक्रिया पर भी नजर रखी जाए ताकि दुर्धटना से पीड़ित व्यक्ति/व्यक्तियों को समय रहते उपचार मिल सकें। उन्होंने कहा कि अवैध कटों पर बैरिकेटिंग/संकेतांक साइन बोर्ड लगाकर जागरूक किया जाये जिससे आने जाने वालों को रोका जा सके। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से भिन्न-भिन्न स्थानों पर कैमरे स्थापित कराने को कहा जिससे तेज चलने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके। बैठक में उक्त व्दय अधिकारी ने गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की बिन्दुबार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जो भी कार्य शेष है |

यह भी देखें : जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं टीएलएम मेला का आयोजन हुआ संपन्न

उन्होंने शीघ्रता से कराये और यातायात नियमों के संबंध में लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाये जिससे अज्ञानतावश होने वाली दुर्घटना को भी रोका जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका /नगर पंचायत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version